STATE TODAY|साजा विकास खंड के शिक्षक संघठन ने दिया जिलाधीश के नाम ज्ञापन
संजू जैन
बेमेतरा(साजा): विकासखंड के शिक्षक एल.बी . संवर्ग के सभी संगठन ने एकजुट होकर जिलाधीश कार्यालय बेमेतरा व जिलाशिक्षा अधिकारी बेमेतरा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन मुख्यतः मार्च 2021 व अप्रैल 2021 में वेतन विलम्ब का कारण ई पेमेंट हेतु अपूर्ण तैयारी से कोषालय भेजा गया था जिसमे लगभग 265 शिक्षको की खाता विवरण की जानकारी सही नही थी,जबकि कई माह पूर्व सभी शिक्षको की जानकारी संकुल समन्यवयक से मंगाया गया था,जिसे वेतन बनाने की पूर्व मिलान नही किया गया था,ऐसा प्रतीत होता है ।
वेतन विलम्ब के साथ ही अकारण मार्च 2021 व अप्रैल 2021 में क्रमशः लगभग 29 व 31 शिक्षको का वेतन बिना किसी नोटिस के व सूचना के रोका गया है,कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेतन पत्रक के अभाव में वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है,परन्तु वेतन पत्रक हेतु को लिखित आदेश जारी नही किया गया था,और जिला के अन्य ब्लाक में वेतन पत्रक नही मंगाया गया है,उसी प्रकार मार्च माह के वेतन में 90 से अधिक शिक्षक का आकस्मिक अवकाश में भी वेतन काटने की कार्यवाही की गई है , जबकि प्रधान पाठको ने वेतन काटने की अनुशंसा नही की थी ,क्योकि अवकाश नियमानुसार लिया गया था , इस एकपक्षीय कार्यवाही से शिक्षको में भारी नाराजगी देखी जा रही है ,
क्योकि शिक्षक लगातार ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, मध्यान्ह भोजन राशन का वितरण , टीकाकरण कार्य के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते आ रहा है, मार्च व अप्रेल के वेतन में विलम्ब व अकारण वेतन रोके जाने के साथ आकस्मिक अवकाश में वेतन कटौती के कारण सी.पी.एफ .खाते में भी राशि विलम्ब से जमा हुआ है इसलिए शिक्षको के ब्याज का नुकसान हुआ है , वित्त विभाग के आदेशानुसार सी.पी.एफ.कर्मचारियों का वेतन बिना किसी ठोस कारण के नही रोका जाना है अगर रोका जाता है तो ब्याज की वसूली विकास खण्ड कार्यालय के आहरण अधिकारी से करने है जिलाधीश से मांग की गई है।
इन मुद्दों के अलावा अनुकम्पा नियुक्ति में विज्ञान विषय मे उतीर्ण आवेदक को विज्ञान सहायक पद पर नियुक्ति व योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति की मांग की गई है , साथ ही साथ विकासखण्ड कार्यालय साजा में दिवंगत हुए शिक्षको के समूह बीमा की राशी प्रदान करने में भी विलम्ब किया जाता है व अनुग्रह राशि को नगद भुगतान न कर चेक से भुगतान किया जाता है जिससे शिक्षक परिवारों को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता है , इसलिए सभी संगठन ने चरणबद्ध ज्ञापन देने की योजना बनाई है ,
जिसमे जिलाधीश व जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन पश्चात संयुक्त संचालक संभाग कार्यालय दुर्ग, लोक शिक्षण संस्थान रायपुर व कृषि मंत्रीजी को रायपुर मे ज्ञापन सौपने की योजना बनाई गई है, ज्ञापन सौंपने वालो में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन कर ब्लाक अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत, शालेय शिक्षक संघ से पवन साहू, सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक व ब्लाक अध्यक्ष अशोक ध्रुव और नवीन शिक्षक संघ से सुनील सिंह उपस्थित थे।