अपराधमुंगेली

STATE TODAY|फरार वारंटी आरोपी को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफतार,17 वर्षो से फरारी काट रहा था
चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील बंछोर कर रहे लगातार कार्यवाही

जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – मुॅगेली पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में गुण्डा एवं असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के साथ फरार आरोपीयों एवं स्थायी वारंटीयों की गिरफतारी के संबंध निर्देश दिये। निर्देशो को लेकर पुलिस कार्यवाही करने में लगी हुयी है इस तारतम्य में पुलिस चैकी चिल्फी के द्वारा कार्यवाही करते हुए 17 वर्षो से फरार अरोपी को गिरफतार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, पुलिस उप अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के निर्देश पर चिल्फी चैकी प्रभारी सुशील बंछोर व स्टाफ के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है वही कार्यवाही करते हुए 22 वर्ष पुराने प्रकरण में सत्रह वर्षो से फरार स्थायी वारंटी आरोपी चंदन जोशी पिता बैसाखु जोशी 50 वर्ष लालसायकापा निवासी जो कि अपने गिरफतारी से बचने के लिए अपने निवास ग्राम से भागकर दुसरे ग्रामों में पनाह लेते रहता था वही चिल्फी चैकी प्रभारी के द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाकर आरोपी का पता लगाते हुए लालपुर थाना के अंतर्गत ग्राम कुधुरताल से पकड़ा गया जहाॅ आरोपी को मुॅगेली न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में आरक्षक रमाकांत डहरिया, एवं रमेश बर्मन की भुमिका सराहनीय रही।

सुशील बंछोर के द्वारा चिल्फी चौकी प्रभारी बनते ही लगातार कर रहे है कार्यवाही

गौरतलब है कि लगभग दो माह पूर्व सरगांव से स्थानांतरण होकर चिल्फी चैकी के प्रभारी बनाये जाने के बाद सुशील कुमार बंछोर के द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है इनके द्वारा लगातार पुराने वारंटी फरार अपराधियों सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले सहित जुॅआ, सट्टा सहित अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button