जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – 420 के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर में किया गिरफ्तार,न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया आरोपी को काफी दिनों से फरार था आरोपी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अखरार निवासी अमित बघेल के द्वारा लोरमी थाना में रिपोर्ट लिखा गया था कि ग्राम अखरार निवासी विनोद दुबे पिता नंदकुमार दुबे उम्र 35 वर्ष जो कि प्रार्थी से पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम से करीब 7 लाख रुपये लिया गया था लेकिन प्रार्थी को पुलिस की नौकरी नहीं मिली। प्रार्थी अमित बघेल के द्वारा नौकरी नहीं मिलने पर जब आरोपी विनोद दुबे से अपने दिये हुये पैसों की मांग कर रहा था तो विनोद के द्वारा अमित को पैसो को लिये काफी दिनों से घुमा रहा था। पैसा वापस नहीं मिलने पर प्रार्थी अमित बघेल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर 420 के तहत अपराध दर्ज करते हुए, पुलिस के द्वारा प्रार्थी के रिपोर्ट पर विवेचना कर पतासाजी किया गया जिस पर आरोपी विनोद दुबे पुलिस से लगातार छिपते हुए बच रहा था लेकिन वही लोरमी थाना प्रभारी राजकुमार साहू के द्वारा मुखबिर लगाकर आरोपी की पतासाजी किया गया जिस पर आरोपी बिलासपुर में छिपने की जानकारी मिला,पुलिस के द्वारा टीम बनाकर बिलासपुर गये जहाॅ बताये हुए जगह पर पुलिस के द्वारा छापा मारते हुए आरोपी विनोद दुबे को पकड़कर लोरमी थाना लाया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
420 के आरोप में फरार आरोपी विनोद दुबे लगभग 6-7 माह से फरार था बिलासपुर में छिपने की जानकारी मिलने पर सुचना के आधार पर छापामार कार्यवाही कर आरोपी का पकड़ा गया जिसे रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
राजकुमार साहू लोरमी थाना प्रभारी