ऑटो में फंदे से बंधा मिला युवक की लाश,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर: ऑटो चालक की लाश उसके ही ऑटो में लटकती हुई पायी गयी। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक की पहचान धनंजय शुक्ला के रूप में हुई है जो हीरापुर के आरडीए काॅलोनी में रहता था। परिजन इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं, उनका कहना है कि धनंजय की हाइट के बराबर ऑटो में वह आत्महत्या कैसे कर सकता है
परिजन चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मान गए। परिजनों ने बताया कि वह रात 8 बजे घर से निकले थे, उनकी लाश सोंडोंगरी नाला के पास मिली है।
उरला थाना के टीआई अमित तिवारी ने कहा कि परिजनों ने समझाने के बाद चक्का जाम नहीं किया है। पोस्टमार्टम और मामले की तफ्तीश के बाद ही पूरे घटना की सही जानकारी मिल पाएगी। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।