मुंगेली

STATE TODAY|जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कई वर्षों से जमे एक भ्रष्ट अधिकारी का बोलबाला,केंद्र और राज्य सरकार से होगी शिकायत,भाजपा के बाद अब कांग्रेस शासन में भी मचा रखी हैं लूट,सत्ता में बैठे एक मंत्री के करीबी होने का जमाते है धौंस…

सांकेतिक फ़ोटो

DPM पद कई वर्षों से पदस्थ अधिकारी पर कांग्रेस सरकार क्यों हैं मेहरबान..?

भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी मौन..

आरटीआई में जानकारी छुपाने और भ्रामक जानकारी देने से विभाग और भी संदेह के दायरे में..

मुंगेली/ सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी जो कि कई वर्षों तक कुंडली मार बैठे हुए हैं,पहले भाजपा कार्यकाल में जमकर मलाई खाये और अब कांग्रेस सरकार में खूब मलाई खा रहे हैं। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग उलझनों, कोरोना संकटों के बावजूद मुंगेली जिले में सीएमएचओ दफ्तरों में कई वर्षों से एक कुर्सी पर जमें एक अधिकारी के काले कारनामों की खूब शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है जिसके चलते अब कुछ समाजसेवकों, नेताओं और सामाजिक संगठनों द्वारा उच्चस्तरीय जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिख शिकायत करने की जानकारी मिली हैं। जानकारी के मुताबिक किसी भी अधिकारी का एक जिले में अधिकतम तीन वर्ष के लिए कार्यकाल रहता है मगर मुंगेली जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दफ्तर में सीएमएचओ कई आए और गए मगर एक मोटी मलाई वाला पद ऐसा देखा जा रहा है जिसके पास सिर्फ करोड़ो रुपयों के आबंटन और खर्च की रुपरेखा अपने मनमाफिक बना सालों से टिके हुए है। दिलचस्प बात यह भी देखने को मिला कि भाजपा शासन के जाने और कांग्रेस शासन के आने के बाद भी इस अधिकारी के तासीर और भ्रष्ट रवैय्ये में कोई फर्क नही पड़ा है साथ ही संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर अनेको फर्जी नियुक्ति, अनियमितता पूर्ण खरीदी के शिकायतों की ढेर लगी हुई है बावजूद इस अधिकारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी हैं, इसका कारण मुंगेलीवासियों द्वारा यह बताया जाता हैं कि भाजपा शासन के समय बड़े ओहदेदार भाजपा नेताओं और एक नेत्री से जुड़े रहे हैं।
केंद्र व राज्य सरकार अथवा जिम्मेदार अधिकारी थोड़ा भी अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठता का परिचय दें तो पता नहीं इस अधिकारी के कितने गैरकानूनी और भ्रष्टाचार के काले कारनामें उजागर होंगे मगर यह सब तो नही बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी ये अपने विभाग के लिए बढ़चढ़ के सामने हो फ़ोटोबाजी कर सक्रियता दिखाते है। स्वास्थ्य महकमा यदि चंद समय इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतों को संज्ञान में ले कार्यवाही कर तो मुंगेली मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वर्षो से हो रहे अनियमितता, भ्रष्टाचार के बहुत सारे और बड़े मामले सामने आएंगे। मगर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लंबे समय से टिके इस अधिकारी की शिकायत अब सेंट्रल और स्टेट लेबल में किए जाने की तैयारी है साथ ही इनके वर्षो के आय व्यय का पुलिंदा भी एसीबी व ईओडब्लू को सौंपे जाने की तैयारी कुछ सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही मुंगेली CMHO दफ्तर में पदस्थ इस अधिकारी के काले कारनामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। मुंगेलीवासियों एवं आरटीआई कार्यकर्ताओं व समाजसेवकों से जानकारी मिली हैं कि सीएमएचओ दफ्तर में सूचना के अधिकार के तहत लगाए गए आवेदनों की जानकारी भी इसी भ्रष्ट अधिकारी के कारण नहीं दी जाती और भ्रामक पत्र-व्यवहार कर जानकारी छुपाई जाती हैं हालांकि इसकी प्रथम और द्वितीय अपील की जाने की बात आवेदकों ने की हैं, साथ ही इस भ्रष्ट अधिकारी के करतूतों की सूक्ष्म और उच्च जांच के लिए भी जल्द शिकायत की जाने की जानकारी मिली हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भ्रष्ट अधिकारी के द्वारा बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, तखतपुर और अम्बिकापुर में अपनी काली कमाई का हिस्सा लगाया चुका हैं, जिससे इसके पास बेनामी-संपत्ति हैं जो जांच उपरांत खुलासा हो सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button