डायल 112 वाहन को लेकर आरक्षक हुआ फरार,घेरांबदी कर किया आरक्षक को पकड़ा गया,SSP ने किया निलंबित
रायपुर: पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आरक्षक डायल 112 की वाहन को लेकर फरार हो गया। इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय यादव ने आरक्षक (ड्राइवर) को निलंबित कर दिया है।आरक्षक का नाम रामकिंकर गावड़े है।
मिली जानकारी के अनुसार रामकिंकर गावड़े कोतवाली थाने में डायल 112 में तैनात है। वह गाड़ी को लेकर फरार हो गया। इस मामले का पता तब चला जब दूसरी पाली में आने वाले आरक्षक ने उससे मोबाइल और वायरलेस में संपर्क करने की कोशिश की। रामकिंकर ने दोनों को ही बंद कर दिया था। जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में सूचना मिली उन्होंने तुरंत आरक्षक की घेराबंदी कर उसे पकड़ने के आदेश दिए। आरक्षक को दुर्ग के पास घेराबंदी कर वाहन सहित पकड़ लिया गया।
आरक्षक के नशे में होने की खबर मिली है। आरोपी ने कहा है कि उसका साथियों से विवाद हो गया था और नशे में होने की वजह से वह वाहन लेकर फरार हो गया था। आरक्षक के पकड़े जाने के बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलबिंत कर दिया गया है।