छत्तीसगढ़मुंगेली

सड़क दुर्घटना में घायलों को सरगांव पुलिस द्वारा शीघ्र पहुँचाया गया अस्पताल

मुंगेली/थाना सरगांव क्षेत्र के ग्राम बैतलपुर में नेशनल हाईवे 130 पर दोपहर करीब 1:30 बजे बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 22 एम 9402 का चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाते हुए रायपुर की ओर से बिलासपुर जाते समय वाहन का अगला टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण वाहन में सवार व्यक्तियों को गंभीर चोट लगने की सूचना से अवगत होकर पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल(IPS) के द्वारा अविलंब मौका में जाकर घायलों को उचित मदद करने बाबत सरगांव पुलिस को निर्देश दिए जिस पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल एवं एसडीओपी पथरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष शर्मा हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया कुंदन सिंह राजपूत,माधव टांडिया ,प्रधान आरक्षक ज्वाला प्रसाद हिंडोरो ,आरक्षक राहुल यादव ,गोविंद शर्मा ,पंकज निर्णजक, ओमप्रकाश कुर्रे, हकीम अली, और टिकेश्वर साहू के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर पलटी हुई बोलेरो वाहन को सड़क से किनारे करवा कर आवागमन को सुचारू रूप बनाया व घायल (1)श्रीमती रुक्मणी पिता छबिलाल साहू उम्र 32 वर्ष (2)महेश कुमार साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 26 वर्ष (3)यूप्रसाद पिता पुन्नूलाल साहू उम्र 45 वर्ष को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया घायलों को उचित उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया वाहन दुर्घटना में मृतक (1)इंद्रपाल उर्फ मोटू पिता भगत राम उम्र 35 साल (2)छबिलाल साहू पिता विष्णु साहू उम्र 40 साल(3) विष्णु साहू पिता पन्नू राय उम्र 55 साल सभी निवासी ग्राम हिर्मी थाना सुहेला जिला बलौदा बाजार के शव को विधिवत पंचनामा कार्यवाही पश्चात सामुदायिक केंद्र सरगांव लाकर 1 पीएम कराया गया एवं उपस्थित परिजनों को कफन दफन हेतु शव को सुपुर्द किया गया घटना में कुमारी शिवानी साहू पिता छबिलाल साहू उम्र 1 वर्ष को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई मामले में मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर जांच व विवेचना की कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button