अपराधछत्तीसगढ़

प्रेमिका का हत्या कर मृत शरीर को अपने ही ईट भट्टी में दफनाने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ये थी हत्या की वजह

आरोपी के निशानदेही पर महिला का शव तथा शव को दफनाने में प्रयुक्त फावड़ा,गैंती एवं आवश्यक सामग्री पुलिस टीम ने किया जप्त।

संजीव गुप्ता कवर्धा/इसी तारतम्य में आरोपी नरेंद्र साहू पिता पितांबर साहू उम्र 30 वर्ष साकिन जरहानवागांव थाना सिंघनपुरी जंगल के द्वारा थाना आकर जानकारी दिया कि मेरे द्वारा अपनी प्रेमिका केकती भाई खुटे पिता हुकुम खुटे उम्र 30 वर्ष ग्राम जगन्नाथपुरी थाना साजा जिला बेमेतरा जिसे मैं पत्नी बनाकर विगत कुछ महीनों से अपने साथ ग्राम जरहानवागांव मे स्थित ईंट के भट्टे में झोपड़ी बनाकर रह रहा था तथा मैं खेती किसानी का काम करता हूँ मेरे पास बोलेरो वाहन भी है जिसमें मैं ड्राइविंग भी करता हूं।आज से करीब एक साल पहले मेरे गाँव में नेमसिंह धुर्वे के घर पर छठ्ठी का कार्यक्रम हुआ था। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था,उसमें कुछ कलाकार लोग आये थे,उसी कार्यक्रम में केकती खुटे से मेरा जान पहचान हुआ, तथा हम दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिए और आपस में हम दोनों की बातचीत होने लगी थी। मैं केकती से मिलने के लिये उसके गांव जगन्नाथपुरी आया जाया करता था। इसी दौरान केकती भी अपने मितानी के साथ मेरे गांव आयी थी,और एक सप्ताह तक अपने परिचित के घर में रूकी थी,इस दौरान मेरा और केकती का प्रेम संबंध हो गया,दोनो मिलते जुलते थे,और घुमने के लिये बाहर भी गये थे, आज से करीब डेढ़ माह पहले केकती बाई मुझे फोन लगाकर बोली कि मैं तुम्हारे पर आ रही हूँ,जिस पर मैंने उसे सिंघानपुरी तक लाने भी गया था चूंकि मैं पहले से शादीशुदा हूँ मेरे 03 बच्चे है इसलिये केकती को अपने घर में ना रख कर अपने ईटा भट्ठा में ले जाकर रखा था,और दोनो करीब डेढ माह से पति पत्नी के रूप में रह रहे थे,और इस दौरान मेरा केकती के साथ आये दिन छोटी छोटी बात को लेकर लडाई झगडा होता था,मुझे मारपीट भी करती थी,एक दिन मेरे हाथो को दांत से काट दी थी,और दिनांक 01.04.2021 को रात करीब 09.00 बजे मैं और केकती खाना खाये और ईट भट्ठा के झोपड़ी में,मैं सोने के लिए चला गया तथा केकती घूमने के लिये चली गई थोड़ी देर में वापस आई तो मैं पूछा कि कहा गई थी तो केकती बाई उल्टा सीधा जवाब देने लगी तब मैं केकती बाई को दो थप्पड मार दिया,जिस पर वह बोलने लगी की मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी अपने घर जाउंगी तब मैं गुस्से में केकती माई के गला में रखे स्कार्फ को कसकर गला को घोंटकर उसकी हत्या कर दिया,और हत्या करने के बाद अपने ईट भट्टे के पास फावडा से गढ्डा खोदकर शव को छिपा दिया हूं। की सूचना पर थाना सिंघनपुरी प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा तत्काल पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा को पूर्ण घटना से अवगत कराया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया तथा मौके उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक आजाक बी. आर. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. बेताल,थाना प्रभारी निरीक्षक पंडरिया के.के. वासनीक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों के मार्गदर्शन में आरोपी के कृत्य को देखते हुए थाना सिंघनपुरी में मर्ग. क्रमांक – 05/21 धारा 174 जा.फौ अपराध क्रमांक -21/2021 धारा-302,201 भा द वि .
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी के निशानदेही में ग्राम जरहानवागांव स्थित ईट भट्टे से महिला का शव तथा शव को छुपाने में इस्तेमाल किया गया फावड़ा और गैंती महिला के परिवार जन तथा गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। तथा आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन. के.बेंताल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी. आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक आजाक बी. आर. मंडावी,
पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. वासनिक,थाना सिंघानपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक गिरजा शंकर यादव एवं थाना सिंघानपुरी जंगल पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button