STATE TODAY|जिले के प्रभारी सचिव अधिकारियों की ले रहे थे वर्चुअल बैठक,इसी दौरान लाइव वीडियो में इंजीनियर खाने लगे तंबाकू और पीने लगे चाय,बाद में पूछा- कुछ गलत किया क्या
जांजगीर-चांपा/जांजगीर जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवागंन ने एनआई कक्ष जांजगीर से विभागीय अधिकारियों के काम काज की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान PMGSY के इंजीनियर PK गुप्ता चाय की चुस्कियां लेने लगे। इतना ही नहीं इसी दौरान उन्होंने तंबाकू भी खाई। लापरवाही की यह तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई है।
लाइव वीडियो में इंजीनियर खाने लगे तंबाकू और पीने लगे चाय,बाद में पूछा- कुछ गलत किया क्या
बैठक में PMGSY के इंजीनियर PK गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने चाय पी और फिर तंबाकू खाने लगे। पता चला है कि वर्चुअल मीटिंग के बाद एक जूनियर इंजीनियर ने गुप्ता को टोका भी था। पीके गुप्ता ने मामले को लेकर कहा है कि मैं अपने कार्यालय से वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुआ था। चाय आ गई तो पी लिया। चाय पीना गलत हो गया क्या। हां तंबाकू खाना गलत है। ये गलती हो गई मुझसे।
आर.ई.एस.के सब इंजीनियर की 2 वेतन वृद्धि रूकी,एस.डी.ओ को कारण बताओ नोटिस
प्रभारी सचिव धनंजय देवागंन ने कोरोना काल में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण मे विलंब और कार्य के प्रति कोताही बरतने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उप यंत्री रविशंकर सोनी का असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए,वही कार्यो का पर्यवेक्षण गंभीरता से नही करने पर एसडीओ आरके महेश्वरी को भी कारण बतायो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
धनंजय देवागंन ने डी.एम.एफ.टी. मद से पहरिया में उपस्वास्थ केन्द्र सहित अन्य स्वीकृत निर्माण कार्य 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकूर को आर.ई.एस. के कार्याे की गहन समीक्षा करने के और कार्यो की मे तेजी लाने समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त आदि विकास विभाग को निर्देशित कर कहा है कि वे नए सत्र में प्रारंभ के पूर्व जिले के सभी आश्रम, छात्रावास, विद्यालयों की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले के सभी रेलवे स्टेशनों में जांजगीर जिले के विशेष संदर्भ में श्रमिकों के लिए 1-1 ट्रांजिट भवन निर्माण का प्रस्ताव कर्मकार मंडल को प्रेषित करें। बैठक में अपर कलेक्टर लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम जांजगीर मेनका प्रधान उपस्थित थीं। उपसंचालक संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 6,829 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के स्थान पर दलहन तिलहन की खेती कराने का लक्ष्य मिला है।