STATE TODAY|केंद्र सरकार की 7 वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा:विनय साहू
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलासरगुजा प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ भाजपा विनय साहू ने आज प्रेस के माध्यम से केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की 7 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर मोदी सरकार के कार्यकाल को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कहा।केंद्र की सरकार ने इस 7 वर्षों में कई जन जनकल्याणकारी योजनाओं का जनभावना के अनुरूप धरातल में उतारा है और बखूबी क्रियान्वयन किया गया वही राष्ट्रहित में कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सलाना 6000 रुपये 12 करोड़ छोटे किसानों को संम्मान निधि पहुंचाया गया है,स्वच्छ भारत अभियान के तहत 10 करोड से ज्यादा शौचालय के निर्माण कराकर बहू बेटियों के सम्मान को बढ़ाया, करीब 1.48 करोड़ से ज्यादा हितग्राहियों को पक्का मकान अटल आवास योजना के तहत मुहैया कराया गया,नारी शक्ति,सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उज्जवला योजना के तहत 2 करोड से भी अधिक गैस कनेक्शन गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के महिलाओं को देकर उनका सम्मान कर एक मिसाल कायम किया है साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में 10 एम्स, 07 आई आई एम, 06 आईआईटी को मंजूरी देना ऐसे कई योजनाये का आयुष्मान योजना,जनधन खाता, स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विभिन्न योजनाओं को लांच कर देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने को ओर जोर दिया गया। इन योजनाओं के कारण आज देश आर्थिक मजबूती के साथ खड़ा है वही प्रधनमंत्री मोदी ने देश हित में सांस्कृतिक,राष्ट्रवाद को लेकर 500 वर्ष पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की मंदिर को बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त किया, दो निशान दो विधान दो प्रधान को लेकर कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की गई। मुसलमान बहू बेटियों की प्रथा एवं आत्म सम्मान के लिए तीन तलाक की भी समाप्ति की, राष्ट्रहित में सर्जिकल स्ट्राइक कर इस देश के आत्म सम्मान को बचाया, नरेन्द्र मोदी की सरकार दलित पीड़ित शोषित वर्ग एवं महिलाओं,युवाओं की आशा आकांक्षा के लिए समर्पित हैं। आज देश अमन-चैन सकारात्मकता और आत्मविश्वास का वातावरण अनुभव कर रहा है,इस 7 वर्ष के कार्यकाल में भारत ने दुनिया के मंचों पर अपनी पहचान लौटते देखी जा रही हैं और भारत की पुरातन संस्कृति का डंका दुनिया भर में बजता दिखाई पड़ रहा है यह भारत नई रीति और नई नीति वाला भारत है इसका एहसास दुनिया को हो रहा है।