बिलासपुर/बुटिक का संचालन करने वाली एक महिला ने पीडब्यूडी के कार्यपालन अभियंता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि इंजीनियर उसे साड़ी खरीदने के बहाने अपने घर नूतन काॅलोनी बुलाया। दूसरी बार उसने कहा कि वह अपनी नौकरानी के लिए साड़ी खरीदना चाहता है और फिर अपने घर बुलाया। जब उसने महिला को धोखे से नशे की दवाई देकर दुष्कर्म किया।
महिला ने बताया कि ईई ने 2019 में अपने घर बुलाया और पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी में उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता होश में आयी तो ईई ने उसके धमकी दी और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वह उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। जब ईई का तबादला हो गया और उसने नौकरी भी नहीं दी तब महिला को अपने साथ हुए धोखे का पता चला।
पीड़िता ने बताया ईई मधेश्वर प्रसाद के खिलाफ सरकंडा थाने में दुष्कर्म का अपराध दर्ज करवाया है। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।