सोनाईडोंगरी के ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत चालक घायल,घटना के बाद मृतक के पिता ने गुरुर थाने में की लिखित शिकायत
बालोद(रोहित चंदेल)– गुरुर ब्लाक में ट्रेक्टर में दबने से एक ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया है, जबकि एक ग्रामीण की हालत अभी भी गम्भीर बताई जा रही है, घटना ग्राम चूल्हापथरा-सोनाईडोंगरी मोड़ के पास आज शाम लगभग 4 बजे की है, थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि ग्राम सोनाईडोंगरी निवासी 40 वर्षीय राजेश देहारी व चूल्हापथरा निवासी 38 वर्षीय कौशल भुआर्य दोनों ट्रेक्टर ट्रेक्टर क्रमांक CG 05 G 5451 के इंजन से ग्राम बड़भूम की तरफ जा रहे थे, तभी गाँव से कुछ ही दूरी पर पहुँचे थे कि यह हादसा हो गया, ग्राम सोनाईडोंगरी मोड़ के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया यह पलट गया, घटना में ग्राम सोनाईडोंगरी निवासी 40 वर्षीय राजेश देहारी की ट्रेक्टर में दबने से मौके पर ही मौत हो गया जबकि चूल्हापथरा निवासी 38 वर्षीय कौशल भुआर्य को संजीवनी 108 के माध्यम से तत्काल गुरुर अस्पताल लाया गया, जंहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने धमतरी रिफर कर दिया, घटना के बाद से दोनों ग्राम सहित ब्लाक में शोक की लहर है, थाना प्रभारी ने बताया कि शव का 16 फरवरी को पीएम होगा इस पूरे मामले में घटना के बाद मृतक के पिता ने भी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लिखित शिकायत में बताया कि मेरा लडका राजेश देहारी उम्र 40 वर्ष भी गिट्टी, पत्थर तोडने का काम करता है आज वह काम पर नही गया था। आज जब रोजगार गारंटी से काम करके वापस अपने घर में आकर आराम कर रहा था इस दौरान पता चला कि राजेश की तबियत खराब हो गई जिसे ईलाज कराने के लिए गुरूर अस्पताल ले गये है तब मै गुरूर अस्पताल आकर देखा तो मेरा लडका राजेश की मौत हो गई थी। मुझे पता चला कि चुल्हापथरा के गौकरण साहू के ट्रेक्टर क्रमांक CG 05 G 5451 के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दिन लगभग 03/30 बजे सोनईडोंगरी मोंड सडक चुल्हापथरा के पास ट्रेक्टर को पल्टी कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरे लडका राजेश दब गया था उसके साथ में कौशल भुआर्य निवासी चुल्हापथरा का भी था उसको भी चोंट आया है। मेरे लडका राजेश की मौत के ट्रेक्टर क्रमांक CG 05 G 5451 के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पल्टी कर एक्सीडेंट करने से ट्रेक्टर में दबने से हुई है। वही इस मामले में अब 16 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।