संजू जैन
बेमेतरा :बेमेतरा जिले में लॉकडाऊन हटने के बाद फिर से बढने लगा अपराध लुटपाट,हत्या जैसे घटना ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बेमेतरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीजाभाठ मे चाकू और कट्टे के हमले से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है! मामला सुबह 6 बजे का है!जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज के लिये रायपुर रिफर किया गया है!
गौरतलब हो कि 3 – 4 दिनों से लगातार तीन व्यक्ति बीजभाठ में घूम रहे थे कि सुबह एक घर मे चोरी की नीयत से घुस गया,जहां पता चलने के बाद तीनो चोरो ने घर मे रह रहे तीन व्यक्तियों के ऊपर चाकू और रिवाल्वर से हमला कर दिया! बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों को घटना के विषय मे जैसे ही पता चला तब ग्रामीण आक्रोश में आकर आरोपियों की खूब पिटाई की और इनकी सुचना तत्काल बेमेतरा थाना को दी!
जानकारी मिली है कि तीनों व्यक्ति बिहार के हैं,जो रायपुर के उरला बीरगांव क्षेत्र में रहते हैं,पुलिस जांच में जुटी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है