संजू जैन
बेमेतरा: डां. दीपक मिरे नोडल अधिकारी कोविड अस्पताल बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी जिला अस्पताल बेमेतरा के कोविड अस्पताल में लगें आक्सीजन प्लांट का तांबे का आक्सीजन पाईप, एल्युमिनियम तार व कनेक्टर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पूर्व में भी आक्सीजन पाईप लाईन की चोरी हुई थी आक्सीजन पाईप लाईन चोरी होने से मरीजों के जान को खतरा उत्पन्न हो सकता है तथा डियुटी रत अधिकारी/कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड सकता है। कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 221/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी की पता तलाश कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना आरोपी पता तलाश के दौरान दिनांक 03.04.2021 को संदेह के अधार पर संदेही मऊ मरकाम (देवार), करन ऊर्फ शेखर गौरिया व 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक को उक्त चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये। आरोपी मऊ मरकाम (देवार) एवं करन ऊर्फ शेखर गौरिया ने बताया कि उक्त 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर जिला अस्पताल बेमेतरा के कोविड अस्पताल के पीछे में बने आक्सीजन सप्लाई हेतु बने तांबे के आक्सीजन पाईप, एल्युमिनियम तार व कनेक्टर को पेंचकस घुसाकर चोरी किये। जिसे दूसरे दिन बाजार पारा खलील कबाडी को 3020/- रूपये में बिक्री किये। उक्त बिक्री रूपये को आपस में बांटना और कुछ पैसे को खाने पीने में खर्च करना व बांकी बचे रकम को चारो के निशादेही पर 870/- रूपये बरामद किया गया। तथा आरोपियो के निशादेही पर कबाडी दुकान से अपराध में चोरी गये मशरूका तांबा का पाईप मिलने पर आरोपी खलील शेखानी के द्वारा पेश करने पर चोरी गये सामान के साथ कबाडी दुकान में एक बोरी में लोहे का छड एवं लोहे के टुकडे 13 किलो 900 ग्राम कीमती 260/- रूपये तथा दो बोरी में रखे तांबा का पतला तार कीमती 9600/- रूपये एवं चोरी गये तांबे का पाईप छोटे बडे टुकडो में कटा हुआ 37 नग 17 किलो कीमती करीब 8,500/- रूपये कुल जुमला रकम 19,230/- रूपये को जप्त कर बरामदगी की कार्यवाही किया गया। घटना स्थल अस्पताल परिसर का होने एवं प्रकरण में 01 से अधिक आरोपी द्वारा घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 379, 457, 380, 34, 411 भादवि एवं छ.ग. चिकित्सा अधिनियम की धारा 3, 6 व धारा 41 (1-4) जाफौ, 379 भादवि की धारा जोड कर विधिवत कार्यवाही की गई।
आरोपी 1. मऊ मरकाम (देवार) पिता पडहईया मरकाम (देवार) उम्र 19 साल 2. करन ऊर्फ शेखर गौरिया पिता पांचभाई गौरिया उम्र 19 साल साकिनान वार्ड नं. 17 देवारपारा बेमेतरा 3. खलील शेखानी पिता याकुब शेखानी उम्र 38 साल साकिन बाजार पारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 04.04.2021 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया ।
एवं 02 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को आज दिनांक 04.04.2021 को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा,सउनि राजेश ठाकुर,सउनि अरविंद शर्मा,आरक्षक रविन्द तिवारी,रामेश्वर मांडले,ज्ञानेश्वर शुक्ला,राजकुमार भास्कर,पुरूषोत्त्म कुम्भकार,प्रवीण वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।