चोर गिरोह का फरार सरगना गिरफ्तार,लाखों का माल बरामद,पुलिस कार्यवाही में पहले भी हो चुकी है आरोपियों की गिरफ्तारी
चोरी के 12 मामलों का मुख्य सरगना गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त् कार व 01 तोला सोना,चांदी के जेवरात व सिल्ली वजनी करीब 05 किलो कुल जुमला किमती करीब 5,45,000/- रूपये बरामद
संजू जैन
बेमेतरा: विगत दिनो हुए 08 चोरी के मामले में चोरी व चोरी की जेवरात को खरीदने वाले आरोपियो द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपियो 1. राहुल तांडी साकिन खमतराई रायपुर 2. दीनू निषाद साकिन खमतराई रायपुर को धारा 379, 380,427, 457, 34 भादवि 3. मोहम्मद कदीम अजाद चौक सिमगा धारा 414 भादवि 4. प्रकाश देवांगन शीतलापारा जिला बलौदाबाजार धारा 411 भादवि 5. खिलेश्वर साहू साकिन संडी धारा 411 भादवि एवं धारा 41(1-4)/379 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर उक्त् आरोपियों के कब्जे से करीब 02 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवर सहित, कैमरा, मोबाईल, मोटर सायकल व अन्य समाग्री जुमला कीमती करीबन 310000/- रूपये बरामद की गई है। तथा उक्त मामले में फरार आरोपियो सुरेश निषाद एवं महेश निषाद की लगातार पतातलाश की जा रही थी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं पुलिस अनु. विभागीय अधिकारी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा के साथ उक्त मामले की अपराध विवेचना हेतु विशेष टीम गठित कर माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
विवेचना आरोपी पतातलाश के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर उक्त् चोरी के मामलो एवं अन्य चोरियों के मामले का फरार मुख्य सरगना शातिर चोर सुरेश निषाद पिता बुद्धुराम निषाद उम्र 46 साल साकिन जमघट थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 22.03.2021 को पकडा गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपने वाहन इनडिका कार CG 04 HB 6798 में महेश निषाद साकिन संडी, राहुल तांडी, दीनू निषाद साकिनान खमतराई रायपुर के साथ रात्रि में ग्राम सरदा स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स, कुसमी ग्रामीण बैंक, बारगांव ग्रामीण बैंक, थाना बेमेतरा के ग्राम जेवरा में स्थित ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास, आस्था ज्वेलर्स/बर्तन दुकान बालसमुंद बेमेतरा, थाना साजा के ग्राम मोहभट्ठा में ज्योति ज्वेलर्स, ग्राम सुवरतला में प्रार्थी का घर मकान चोरी का प्रयास, चौकी चंदनू ग्राम आंदू प्रार्थी का घर में ग्राम भुमिया सदगुरू मोबाईल शाप, तरपोंगी में जनकलाल सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान में चोरी एवं थाना सिमगा के दामाखेडा एवं ग्राम केसदा के पोस्ट आफिस में चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के निशादेही पर करीबन 05 किलो चांदी के जेवरात व सिल्ली एवं 01 तोला सोना जुमला कीमती करीबन 3,45,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन इनडिका कार किमती करीब 2,00000/- रूपये, कुल जुमला करीब 5,45,000/- रूपये (पांच लाख पैतालिस हजार रूपये) एवं 01 नग सब्बल नुमा राड बरामद किया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना बेमेतरा का अपराध क्र. 03/ 2020 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्र. 111/2020 धारा 457 भादवि, अपराध क्र. 88/2021 धारा 379 भादवि, थाना बेरला के अपराध क्र. 46/2019 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्र. 387/2019 धारा 457, 380, 427 भादवि, अपराध क्र. 44/2020 धारा 457, 380 भादवि, थाना साजा अपराध क्र. 59/2021 धारा 457 भादवि, अपराध क्र. 113/2021 धारा 457, 380 भादवि, चौकी चंदनू अपराध क्र. 46/2021 धारा 457, 380 भादवि एवं रायपुर जिले की 02 चोरी अपराध क्र. 09/2020 धारा 457, 380 भादवि, क्र. 95/2021 धारा 457, 380 भादवि, जिला बलौदाबाजार थाना सिमगा की 01 चोरी एवं थाना बेरला के अप. क्र. 224/2013 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, अप. क्र. 32/16 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट, अपराध क्र. 102/2020 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार गिरफ्तारी वारंटी है इसी प्रकार चोरी का मुख्य सरगना शातिर चोर एवं अवैध शराब तस्कर सुरेश निषाद लगातार अपराधो में संलिप्त रहा है। आरोपी सुरेश निषाद के विरूद्ध अपराध धारा सदर के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि भानु पटेल, सउनि रेशमलाल भास्कर, प्र. आरक्षक प्रदीप तिवारी, यागेश्वर देशमुख, आरक्षक रविंद्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, पंचराम घोरबंधे, राजेन्द्र जयसवाल, पीलाराम साहू, ज्ञानेश्वर शुक्ला एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।