STATE TODAY|1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व में नर्मदा कुण्ड में लगायेगें हजारों श्रद्धालु डुबकी,महाशिवरात्रि के दिन से लोरमी मेला प्रारंभ,इस बार 7 दिन के बजाय 13 दिवसीय होगा मेला का आयोजन
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन लोरमी के पावन स्थल शिवधाट नर्मदाकुण्ड में हजारों श्रद्धालुगण लगायेगे। इसी दिन से लोरमी में मेला का होगा शुभारंभ होगा। लोरमी में मेला पहले सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता रहा लेकिन इस बार मेला की अवधि बढ़ा दिया गया है इस बार 1 मार्च से 13 मार्च तक 13 दिवसीय मेला का आनंद क्षेत्रवासीयों के द्वारा उठाया जायेगा। वही मेला की तैयारी को लेकर लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है मेला स्थल शिवधाट का सौंर्दयीकरण नगर पंचायत अध्यक्ष निधि से किया जायेगा।
1 से 13 मार्च तक तेरह दिवसीय मेला का आयोजन किया जाना है वही पिछले वर्ष मेले का आयोजन को लेकर मेला ग्राउण्ड का सौंदर्यकरण गया है गौरतलब है कि जहाॅ मैदान के पास बड़े-बड़े चट्टान थे उसे तोड़कर पीछे गडढो में गिराकर मेला ग्राउण्ड को और बढ़ाया गया है जिससे मेला में आने वाले व व्यापारीयों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों के द्वारा नर्मदा कुण्ड का भी सौर्दयकरण कराया गया था जिसके कारण नर्मदा कुण्ड काफी साफ दिखने लगा है। वही इस बार मेले के आयोजन को लेकर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर साफ सफाई कराये जाने की दिशा निर्देश दिया गया। मेला स्थल निरीक्षण दौरान के समय नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने कहा कि निधी से शिवधाट परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा इसके लिए जो राशि खर्च होगी अध्यक्ष निधी से किया जायेगा। नपा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी रवि शुक्ला ने बताया कि जीर्णोद्धार का कार्य मेला प्रारंभ होने के पहले किया जायेगा अभी करीब 4 लाख के लागत से सौदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा जिसका भूमि पूजन कर प्रारंभ कर दिया गया है। आने वाले दिन में नर्मदा उद्गम कुण्ड में शेड भी लगाया जायेगा जिससे कुण्ड का पानी दुषित ना हो। वही उपस्थित जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों के द्वारा शिवघाट परिसर की साफ सफाई किया गया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष अनुराग दास, पार्षद राकेश दुबे, मनीष त्रिपाठी, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल दास, नपा विधायक प्रतिनिधि अविष यादव, रिक्की सलुजा, जानी वैष्णव, वदना सिंह, मुन्ना ध्रुव, सालिक बंजारे, सुरेश श्रीवास, धनेंद्र राजपुत, सोहन डडसेना, धर्मेन्द्र गिरी, अशोक शर्मा, महेन्द्र खत्री, उत्तम ध्रुव, विनय साहु, गोलू रजक, सीएमओ सविना अंनत, भगवती ध्रुव, भास्कर पापुला, राकेश राजपुत सहित आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।
मेला स्थल पहुॅचने बनाया जायेगा जल्द नवीन सीसी रोड मार्ग,मेला जाने के लिए खोला गया रास्ता –
पिछले वर्ष मेला शुभारंभ के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने धोषणा करते हुए कहा था कि मेला स्थल जाने के लिए नया रास्ता बनाया जायेगा जिसे पुरा करते हुए मेला स्थल जाने के लिए वार्ड क्रमांक 2 से होकर निकलेगी जिसे सभी की सहमति से खोल दिया गया है मार्ग की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है उक्त मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कार्य भी किया जायेगा जिसका कार्य जल्द प्रारंभ किया जायेगा आपको बता दे कि सड़क निर्माण के लिए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के विशेष प्रयास से 20 लाख की स्वीकृति प्रदान करायी गयी है।