छत्तीसगढ़
STATE TODAY|ट्रांसफर ब्रेकिंग:कई जिलों के आबकारी अधिकारी बदले गये….जानिए किसे कहां भेजा गया
रायपुर/प्रदेश में कई जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारियों के तबादला हुए हैं। चार जिलों के आबकारी अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है। जबकि एक अधिकारी को एडिश्नल चार्ज दिया गया है। कोंडागांव के जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम को बलौदाबाजार का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
वहीं स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन में तैनात सोनल नेताम को मुंगेली का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। उसी तरह बिलासपुर संभाग के उपायुक्त आबकारी गरीबपाल सिंह दर्दी को कांकेर का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजनांदगांव के सहायक आबकारी आयुक्त लक्ष्मीकांत गायकवाड को बस्तर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
वहीं सुकमा के जिला आबकारी अधिकारी विष्णु कुमार साहू को दंतेवाड़ा के आबकारी अधिकारी का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।