रितिक मेहरा की रिपोर्ट
पत्थलगांव :- जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में उड़ीसा से लाकर मादक पदार्थ (गाँजा) खपाने के फिराक में घूम रहे आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने में तुमला पुलिस ने सफलता हासिल की है।आरोपी के पास से 5 किलो गाँजा और प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर उसके खिलाफ 20 B नार्कोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कोतबा निवासी शिवकुमार बंजारा पिता आंनद बंजारा 34 वर्ष का क्षेत्र में कोचियों को गाँजा खपाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से तुमला पुलिस को मिली जिसे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।उल्लेखनीय है कि जिले के सभी सीमा सील होने पर अपराधी मोटरसाइकिल वाहन का उपयोग कर रहे है।और नशे के सौदागरों तक मादक पदार्थ पहुँचाया जा रहा है।तुमला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शिवा बंजारा आदतन अपराधी है।उनके द्वारा कोतबा में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के घर में डकैती सहित अपने सगे बड़े भाई को धारदार हथियार से गले में वार कर मौत के घाट उतार चुका है।उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में इसकी गिरफ्तारी हुई थी।और ये अंबिकापुर जेल में थे।वर्तमान में बेल पर थे।लेकिन आरोपी द्वारा अपने आदत से बाज नही आ रहा है।