STATE TODAY|जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने एक माह की मानदेय राशि को अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में किये प्रदान
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – मुंगेली जिला पंचायत के सभी सदस्यों ने साथ मिलकर मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी ने अपनी एक माह के मानदेय राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला लेते हुए सभी ने मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से 85750 रूपये का चेक प्रदान कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए दिए। कोरोना काल के इस संकट के घड़ी में मिलकर सरकार का सहयोग करने के लिए मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सदस्य एवं सभापति को आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोरमी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सोनु चंद्राकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,वसी उल्लाह खान सभापति जिला पंचायत मुंगेली,भारती लोकराम साहू सभापति,अंबालिका साहू सभापति,जागेश्वरी वर्मा सदस्य जिला पंचायत,लैला ननकू भिखारी सभापति,लोक राम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली एवं जिला पंचायत मुंगेली के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।