STATE TODAY|भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में 57 लोगों ने रक्तदान किया

मुंगेली/ भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में 57 लोगों ने रक्तदान किया।
भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला,नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,युवामोर्चा जिला प्रभारी शिवेंद्र सिंह,युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर,सुनील पाठक,विक्रम सिंह लोरमी,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,कोटूमल दादवानी,संजय गोस्वामी,युवामोर्चा जिला महामंत्री द्वय अमितेश आर्य,माधव तिवारी ने भारतमाता, पं दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने रक्तदान को जीवनदान महादान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में से कुछ रक्त निकल जाने पर देने वाले का कुछ नुकसान नहीं होता बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है वहीं जिस जरूरत मंद व्यक्ति को आपके द्वारा दिया गया रक्त मिल जाता है तो उसका जीवन बच जाता है। इससे ना केवल वह व्यक्ति बल्कि उसके पूरे परिवार की दुआएं मिलती है। इसके पश्चात जिला अस्पताल मुंगेली के द्वारा दान दाताओं से रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 57 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में भारतीय जनता युवामोर्चा के जिला व मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

जल्द आपके नगर मुंगेली में

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries