STATE TODAY|पुलिस व जनप्रतिनिधियों का अविस्मरणीय योगदान,गांवों को किया सेनेटाइज एवँ लोगों को बांटे मास्क,कोरोना गाईडलाइन का पालन करने की अपील
अतुल श्रीवास्तव:-मुंगेली/ जिला में इन दिनों दिनांक 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए संपूर्ण lock-down घोषित किया गया है जिसके चलते पुलिस कप्तान अरविंद कुमार कुजूर द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में लोगों को संक्रमण से बचाने जगह-जगह चाक-चौबंद कर चेक पोस्ट लगवाया गया है जिसकी सतत निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजुर करते रहते हैं साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ साथ सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश भी पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा लगातार दिया जा रहा है आज पूरा मुंगेली जिला लॉक डाउन का पालन करने में पूरा नियंत्रित है फिर भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर फैला हुआ है कि लोग पिछले बार से इस बार बहुत ज्यादा इफेक्टेड हो रहे हैं मारने वालों की संख्या इस बार ज्यादा आंकी जा रही है जिसके कारण प्रत्येक गांव स्वता बंद है लोग अपना एवं अपने परिवार का पूरी तरह ख्याल रख रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लोग घर के अंदर ही बने हुए हैं फिर भी कोरोना के संक्रमण का नजारा प्रत्येक गांव में देखने के लिए मिल रहा है इसका परोक्ष उदाहरण ग्राम सिल्ली है ।जो फास्टरपुर थाना के क्षेत्र में स्थित है यहाँ देखने को मिला है की ग्राम पंचायत सिल्ली पंचायत की पहल में संक्रमित ग्राम में पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे ग्राम को फास्टरपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर की एवं ग्राम सरपंच दिनेश पात्रे की अगुवाई में स्पेयर मशीन व सैनिटाइजर गन से सैनिटाइज कर हजारों नग मास्क का वितरण किया गया एवं लाउडस्पीकर से संक्रमण से बचने आवश्यक हिदायतें भी दी गई संक्रमण काल के दौरान फास्टरपुर पुलिस परिवार के समस्त अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ पुलिस मित्र व पंचायत का अविस्मरणीय योगदान मानव जीवन को बचाने में रहा है।
उक्त कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें फास्टरपुर पुलिस स्टाफ के साथ साथ ग्राम सिल्ली के सुरेश लहरें विजय यादव विनय यादव चंद्रा मानिकपुरी साहू सोनू नेताम लखन साहू कौशल बघेल लोकेश भद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।