छत्तीसगढ़मुंगेली

STATE TODAY|मुंगेली व्यापार मेला पांचवे दिन के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू हुए शामिल,व्यापार मेला स्थापित आयोजन हो चुका है:तोखन साहू

मुंगेली व्यापार मेला के संध्याकालीन कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ पांचवें दिन के कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा- “मुंगेली व्यापार मेला स्थापित आयोजन हो चुका है । शहर में मेला की चर्चा होती है । मुंगेली व्यापार मेला जो 40 स्टाल से शुरू हुआ था, अब यह 250 स्टालों के साथ अपनी भव्यता के साथ आयोजित हो रहा है । आयोजन टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।” इस अवसर न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर नामित जैन ने कहा आप लोगों की टीम का नाम यद्यपि स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी है पर वास्तव में ये स्टार ऑफ टुडे हैं । मैं लगभग प्रतिवर्ष स्टार सब तुम्हारे पर इस व्यापार मेला में सम्मिलित होता हूं और हर बार इसके विस्तारित स्वरूप को देखकर प्रसन्नता होती है । मैं भाई रामपाल सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं । मेला की प्रशंसा करते हुए न्यूज़ 24 न्यूज़ एडिटर एंड चीफ मनोज सिंह बाघेल ने कहा मेला स्थल आने पर इसकी भव्यता, सुंदरता तथा व्यवस्था देखकर पता चलता है की आप लोगों ने खूब मेहनत किया है । मैं स्टार्स ऑफ टुमारो की पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं । मंच से वरिष्ठ पत्रकार संदीप अखिल ने भी लोगों को संबोधित किया । इसके पूर्व स्टार्स ऑफ टुमारो टीम के अध्यक्ष महावीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर सचिव विनोद यादव ने कहा मुंगेली व्यापार मेला हमारा आपका संयुक्त प्रयास है । मेला के माध्यम से वह सब सुविधा देना चाहते हैं जो बड़े शहर के बड़े मेला में होता है । व्यापार- व्यवसाय , सेवा, सुविधा और अवसर की उपलब्धता हो । स्टार्स ऑफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने अतिथियों और नगरवासियों के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया ।


मुंगेली व्यापार मेला के पांचवें दिन दोपहर चित्रकला (सीनियर एवं जूनियर ) प्रतियोगिता संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया । चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग का विषय वृक्षारोपण है । जूनियर वर्ग में दीपक साहू, कु. ईशा तिवारी, कु. जिया साहू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें 31प्रतिभागिता हुई । सीनियर वर्ग के लिए चित्रकला का विषय छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल दिया गया था । सीनियर वर्ग में कु. मौली केसरवानी, कु. शिखा यादव एवं रिया कश्यप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर एवं जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक हिमांशु ताम्रकार, सुश्री हरनीत कौर एवं सुश्री नेहल वैष्णव रहे । सायं 7:00 बजे से महिलाओं का विशेष कार्यक्रम भारतीय महिला परिधान कार्यक्रम मंच पर संपन्न हुआ। जिसमें फाइनल के लिए चयनित 21 प्रतिभागीयों ने अपनी प्रस्तुति दी । भारतीय महिला प्रधान प्रतियोगिता में रिया कश्यप, आकांक्षा पाटले एवं आराध्या गोस्वामी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । भारतीय महिला परिधान प्रतियोगिता के निर्णायिका के रूप में अर्पिता सिंह (मिसेज इंडिया), दीपांशी घोष (मिस छत्तीसगढ़) और राखी मंडल (मिस भिलाई) उपस्थिति रहीं । रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोककला मंच रंग झरोखा की शानदार प्रस्तुति हुई । दुष्यंत हरमुख और रिंकी देवांगन एवं टीम के द्वारा लोक कला रंग झरोखा को देखने के लिए शहर व गांव के लोग प्रतीक्षा कर रहे थे । छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे । रंग झरोखा लोक कला मंच का यह कार्यक्रम देर रात तक संपन्न हुआ ।


‌ मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन सायं
व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button