मुंगेली

STATE TODAY|एक दिन के नवजात शिशु को अज्ञात माता पिता ने गांव के बीच में रखे पैरावट में कुत्तों के बीच छोड़ दिया,शर्मसार हुए मानवता

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली तस्वीर लोरमी इलाके के सारिसताल से निकल कर आ रही है जहां 1 दिन के नवजात शिशु को अज्ञात व्यक्तियों ने गांव के बीच में रखे पैरावट में कुत्तों के बीच छोड़ कर चले गए थे। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारिसताल का है जहां पर ग्रामीणों ने सुबह एक नवजात शिशु को पैरावट में कुत्तों के पिल्लों के बीच पाया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी जानकारी मिलते ही लोरमी पुलिस के एएसआई चिंताराम बिंझवार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे जहां पर नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया जहां से उसे चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है वहीं इस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारिसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है जो महज 1 दिन की है जिसे उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर रिफर कर दिया है वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है अभी छानबीन जारी है जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।


क्या कहना है

हमारे घर काकी सास आयी हुए है मेरे पैर पड़ने आयी थी इस दौरान कुत्त्ते केके बच्चे की आवाज सुन उसे देखने गयी तो देखा कि कुत्त्ते के बच्चों के बीच नवजात शिशु भी था जिसकी।जानकारी ग्राम सरपंच व कोटवार को दिया गया।

भैया लाल ग्रामीण व प्रत्यक्षदर्शी


हम देहान कार्यक्रम में आये थे नवजात शिशु मिलने की खबर लगी तो वहां पहुँचे नवजात शिशु कुत्ते के बच्चे के बीच मे था उसके शरीर मे पैरा लगा हुआ था बच्चे को उठाकर पैरा साफ किया गया व ग्राम के महिला को उसे ठीक से साफ करने के कहा बच्चे को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र में सूचना दिया गया नही होने पर लोरमी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ थाना में भी सूचना दिया गया। आज मानवता शर्मसार हुआ नवजात शिशु को ऐसे अवस्था मे छोड़ा गया वही जानवर के द्वारा बच्चे को कोई नुकसान नही पहुचाया गया।

मुन्ना लाल पटेल सरपँच प्रतिनिधि सारिसताल


ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारिसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है जो महज 1 दिन की है जिसे उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया गया है।

चिन्ता बिंझवार एएसआई लोरमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button