बाबा गुरुघासीदास की जयंती पर उपस्थित हुए कांग्रेसजनों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़
मुंगेली/मुंगेली विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़े पौनी में आयोजित गुरु घासीदास के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे, साथ में उपस्थित रहे । संजय यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली संजय चन्देल पार्षद न. पा. परि. मुंगेली आरिफ खान एल्डरमेन मुंगेली कन्हैया सिंह महामंत्री कांग्रेस कमेटी मुंगेली, ग्रामवासी प्रकाश सिंह (सरपँच प्रतिनिधि ) नरेंद्र सिंह , विजय सिंह , तीरथ , राम खुटे, सुरेंद्र बनर्जी , कौशल , उपस्थित रहे साथ में बाबा जी के दिए हुवे मनके मनके एक समान के संदेश को गांव गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे है।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा जी के फोटो पर माल्यापर्ण कर किया गया वही इस अवसर पर कई टोलियों के द्वारा पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति किया गया उपस्थित ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया