STATE TODAY|युवा मोर्चा को सशक्त बनाकर पार्टी हित में कार्य करेंगे,साजा में युवा मोर्चा की नयी टीम से युवाओं में उत्पन्न हुआ नया जोश:आयुष शर्मा
संजू जैन
बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी ज़िला अध्यक्ष की अनुसंसा में बेमेतरा युवा मोर्चा की ज़िला इकाई का गठन कर क्षेत्र के युवाओं को पर्याप्त स्थान देने से साजा क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त हैं नए युवाओं में जोश की उम्मीद जाग रही है क्षेत्र के युवाओं ने प्रदेश युवा मोर्चा संघठन के अध्यक्ष अमित साहु ज़िला बेमेतरा अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा द्वारा नियुक्ति की गयी हैं और ज़िला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी महामंत्री विकास धर दीवान नरेंद्र वर्मा की अनुसंशा में एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र शर्मा के निर्देशानुसर छेत्र के वरिस्ट भाजपा नेता एवं संघठन के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों ने भी युवाओं को नय ज़िम्मेदारी देने के लिए भाजपा प्रदेश एवं ज़िला संघठन को धन्यवाद ज्ञापित किया जैसे ही आयुष शर्मा को ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा मीडिया प्रभारी युवराज लोधी सोशल मीडिया प्रभारी में नियुक्ति के अलावा अन्य पदअधिकारी मंडल अध्यक्ष लेखु साहु महामंत्री जितेंद्र साहु कार्यसमिति सदस्य राधे वर्मा ओमान साहु प्रकाश सोनी छत्रपाल वर्मा मुरारी साहु को बनाया गया है कार्यकर्ताओं ने कहा की युवाओं को नयी ज़िम्मेदारी देने से छेत्र में नई जागृति और संचार उत्पन्न होगा वही युवा वर्ग भाजपा से अधिक से अधिक जुड़ेंगे ज़िला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आयुष शर्मा ने नियुक्ति पर प्रदेश एवं ज़िला संघठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पार्टी के सभी वरिस्ट नेताओ छेत्र के वरिस्ट नेताओ पदअधिकारियों के मार्गनिर्देशन में सभी को जोड़कर पार्टी को मज़बूत करने की दिशा में काम करूँगा ज़िला मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि बेमेतरा में नयी नियुक्ति में काम करने वाले युवाओं को पार्टी ने अवसर प्रदान किया हैं जो स्वागत योग्य हैं वही साजा छेत्र युवाओं की नयी टीम आने वाले समय में जनता के हर मुद्दे को उठाकर जनसेवा की दिशा में कार्य करेगी सोशल मीडिया प्रभारी युवराज वर्मा ने भी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की गतिविधियों को आमजन तक पहुँचाने की बात कही।