धर्म-कला-संस्कृतिमुंगेली

STATE TODAY|VIDEO:यादव समाज ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव,नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में उमड़े यदुवंशी,मनमोहक झांकियां रही आकर्षण का केंद्र,पूरा नगर जय यादव,जय माधव के नारों से गूंज उठा

यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में उपस्थित अतिथि,गाजे बाजे के साथ नगर में निकली शोभायात्रा

मुंगेली/- भव्य शोभायात्रा व विशाल रैली का आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति मुंगेली के द्वारा किया गया।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कार्यक्रम अनवरत रात्रि 8 बजे तक चलता रहा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित विशाल व भव्य कार्यक्रम में बाइक रैली शोभायात्रा मंचीय कार्यक्रम प्रमुख रहा। जिसमें प्रातः सैकड़ों उत्साही युवाओं की टोली ने झनकते डीजे के साथ बाइक रैली निकाली जो पुराना बस स्टैंड मुंगेली से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण जय यादव जय माधव जयघोष करते हुए वापस सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली पहुंची जिसका नेतृत्व संजय यादव, सुरेंद्र यादव, संजू यादव, सूरज यादव, संदीप यादव, रमेश यादव, रामशरण यादव, नीरज यादव, सिद्धू यादव, संतोष यादव, महेश यादव इत्यादि कर रहे थे। दोपहर बेला में भगवान श्रीराधाकृष्ण जी का पूजा अर्चना समाज के देवान, गौटिया, पंच,कूरहा द्वारा किया गया। जिसके पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें यादवी वेशभूषा से सुसज्जित यादवों का दल गड़वा बाजा के साथ हाथ में लाठी फरी लिए सुंदर नाचते हुए घोड़े के साथ शोभा यात्रा की अगुवानी करते हुए चल रहे थे।जिसका नेतृत्व आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संरक्षक श्री राम (सीरिया) यादव, रोहित यादव, सिद्धू यादव कर रहे थे। जिनके द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर शानदार शस्त्र चालन अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। जिसके पश्चात श्रीकृष्ण लला की रैली में अगुवानी के लिए झूमते, नाचते, गाते व रमझाझर प्रदर्शन करते हुए हरि कीर्तन टोली मदनपुर, धपई., घुठेरा, प्रतापपुर, पुराना,पेंड्री, हेड़सपुर की टोली चल रही थी।
भव्य सप्त घोड़े के रथ पर सवार श्रीराधाकृष्ण की भव्य व आकर्षक जीवंत झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें श्रीकृष्ण की भूमिका में आराध्या एवं श्रीराधा की मुख्य भूमिका में पायल यादव ,रहीं। इसके अतिरिक्त बाल श्रीकृष्ण पिंकी यादव एवं बाल राधिका कल्पना यादव, प्रियल यादव काया यादव भी रथ पर आसीन रहे।
श्रीराधाकृष्ण की जीवंत झांकी और श्री राधा कृष्ण जी का पूजन अर्चन तथा स्वागत सम्मान जगह-जगह पर उपस्थित जनसमुदाय एवं नारी शक्ति के द्वारा किया गया। जिसके पश्चात धुमाल पार्टी के साथ धमाल मचाते हुए “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” नारों के साथ भक्ति भाव और उत्साह से सराबोर युवाओं की टोली पीले वस्त्रों से सुसज्जित केसरी ध्वजा थामें हुए चल रही थी। जिसका नेतृत्व श्री राधा कृष्ण आयोजन समिति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव (लल्ला), उपाध्यक्ष संजय यादव, सूरज यादव, संजू यादव सरपंच चकला एवं नीरज यादव, संदीप यादव इत्यादि द्वारा किया जा रहा था।
युवाओं की टोली के पीछे विशाल यदुवंशी जन समुदाय व साथ ही ठीक पीछे यादवी संस्कृति व लोक कला बांस गीत की सुमधुर प्रस्तुति देते बांस गीत टोली का जत्था ट्रैक्टर झांकी के साथ हंसराम यादव देवान गुना और शिवराज यादव धरमपुरा तथा संतोष कुमार यादव दाऊपारा के नेतृत्व में चल रहा था। जिसमें बांस गीत कलाकार कर्रा यादव, लाला यादव, माखन यादव, राजू यादव, प्रकाश यादव, मोनू यादव, गणेश यादव, संतराम यादव इत्यादि की विशेष भूमिका रही। साथ ही नवागढ़ राज अध्यक्ष गुड्डू यादव की उपस्थिति रही। अन्य आकर्षण में ग्राम घुठेरा की झांकी सहित महिला मंडली की भजन व कीर्तन टोली की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही और अंत में डीजे में भक्ति रस का आनंद लेते हुए समाज के वरिष्ठजन तथा प्रमुख लोगों का सानिध्य रहा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से दाऊपारा में राजकुमार वाधवा पार्षद द्वारा लड़ियों की आतिशबाजी कर तथा मिष्ठान वितरित करते हुए श्रीराधाकृष्ण जी का पूजन अर्चन किया गया। पड़ाव चौक में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा आतिशी स्वागत किया गया तथा पुराना बस स्टैंड मुंगेली में कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा राकेश पात्रे, हेमेंद्र गोस्वामी, मनु सोनी , श्री ठाकुर कौशल सिंह क्षत्रिय इत्यादि के नेतृत्व में पुष्प वर्षा के साथ जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया।
मंचीय आयोजन में हंसराम यादव देवान गुना, धनीराम यादव अध्यक्ष पांच राज महासमिति की उपस्थिति में मंचासीन अतिथि गण में राकेश पात्रे पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मुंगेली ने अपने उद्बोधन में यादवों को गौपालन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी रहते हुए कार्यरत रहने के लिए तत्पर रहने की बात कही तथा सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में मंचासीन अतिथि हेमेंद्र गोस्वामी प्रदेश सचिव, कांग्रेस कमेटी छ.ग. ने महाभारत में सारथी की भूमिका निभा कर सभी को पार उतारने वाले कर्मयोगी श्री कृष्ण के संदेशों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात कही।
सामाजिक उद्बोधन में मुख्य वक्ता धनीराम यादव अध्यक्ष पांच राज महासमिति ने यादव एकता पर बल देते हुए अपने विचार प्रकट कर यादवी अलख जगाने के लिए सभी को सदैव तत्पर रहने की बात कही। इसी प्रकार मंचासीन प्रमुख अतिथियों में श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली, प्रभु मल्लाह सदस्य मछुआरा बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा सभापति जिला पंचायत मुंगेली, श्रीमती उर्मिला रमेश यादव पूर्व सभापति जिला पंचायत मुंगेली एवं मोतीराम यादव अध्यक्ष लोरमी राज यादव समाज ने मंच से अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में यादव समाज को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान की।
मंच में उपस्थित अन्य अतिथियों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री एवं मुंगेली जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा ,स्वतंत्र मिश्रा शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंगेली, कौशल सिंह क्षत्रिय एल्डरमैन नगर पालिका परिषद मुंगेली, रूपलाल कोसरे, संजय जायसवाल, एजाज खोखर, सोम वर्मा ,संजय चंदेल मनोहर यादव उपाध्यक्ष पांच राज महासमिति, सुशील यादव महासचिव लोरमी राज, फागूराम यादव वरिष्ठ पदाधिकारी पांच राज महासमिति, प्रेम यादव जी गौटिया, खसरा यादव जी गौटिया, गुल्लू यादव जी गौटिया, बड़कू यादव देवान, लखन यादव गौटिया, सतीश यादव गौटिया मुंगेली, रामेश्वर यादव गौटिया रामगढ़ तथा आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी व संरक्षक श्रीराम (सीरिया) यादव बड़ा बाजार मुंगेली मंचासीन रहे। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्पहार से तथा तिलक कर सम्मान किया गया एवं शाल श्रीफल भेंट कर, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और यादवी परंपरा का परिचायक खुमरी पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्वागत भाषण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति के उपाध्यक्ष संजय यादव ने प्रस्तुत किया तथा अध्यक्षीय भाषण आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी रामशरण यादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन संतोष कुमार यादव दाऊपारा मुंगेली ने किया। कार्यक्रम में असलम खान पूर्व पार्षद एवं अभिषेक सोनी करही वाले का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवागढ़ राज यादव समाज का संरक्षण एवं यादव समाज मुंगेली की भूमिका प्रमुख रही। जिसमें मुख्य रुप से आयोजन समिति में अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी गण श्रीराम (सीरिया) यादव, रमेश यादव, रामशरण यादव, संतोष यादव, सूरज यादव, विनोद यादव, नीरज यादव, महेश यादव,विनोद यादव , गुड्डू यादव पत्रकार, कन्हैया यादव पत्रकार, रॉकी यादव पत्रकार, अजीत यादव, समीर यादव, सिद्धू यादव, घनश्याम यादव, संजू यादव, राहुल यादव, प्रमोद यादव, यशपाल यादव, दीपक यादव, राजेश यादव, टेक चंद यादव, लक्ष्मी यादव रामगढ़, भरत यादव बोधीपारा, शत्रुघन यादव गौंटिया नवागांव, अवध यादव प्रतापपुर, राजेंद्र यादव रामगढ़, दिलीप यादव झाल, रामस्वरूप यादव जवाहर यादव इंदलपुर, कृष्णा यादव धपई, सूरज यादव बड़ा बाजार, दिलीप यादव बड़ा बाजार, भरत यादव सुशील यादव शिक्षक नगर, विष्णु यादव पड़ाव चौक, भरत यादव अशोक यादव सत्यम यादव मल्हापारा, बोधी यादव देवरी, लालजी यादव मानपुर, अघ्नू यादव दुल्हिनबाय, प्रमोद यादव मजगांव, संतोष यादव माड़ाडबरी एवं अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

श्री राधा कृष्ण की निकली जीवंत झांकी रही आकर्षण का केंद्र,आयोजन में उपस्थित अतिथियों का यादव समाज ने बड़ी माला से किया स्वागत
देखिए वीडियो,गाजे बाजे के साथ झूमते यदुवंशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button