जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी नगर में इन दिनों युवको के नशा करने की बात जमकर सामने आ रही है इतना ही नहीं युवा वर्ग के लोग सुबह, दोपहर शाम, रात किसी भी समय नशा करते हुए गली मोहल्ले में देख जा सकते है वही बीच सावर्जनिक स्थल गली में नशा करने से मना करने पर युवकों के द्वारा वाद विवाद किये जाने लगते है जिसके कारण लोग कभी भी कोई बड़ी अनहोनी की बात कह रहे है। लोरमी क्षेत्र में इन दिनों युवा वर्ग शराब से ज्यादा बोनफिक्स, सिलोशन, गांजा सहित नाईट्रा का नशा करते हुए देखा जा रहा है वही इन युवाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिसके चलते आये दिन बेधडक गली मोहल्ले सहित सावर्जनिक स्थलों खुलेआम नशा किया जा रहा है। कोचियों के द्वारा शराब बेचा जा रहा है तो दुकानदारों के द्वारा बोनफिक्स, सिलोसन, नाईट्रा, गांजा बेचा जा रहा है।
गली-गली में बिक रहा है नशे का सामान –
हम आपको बता दे कि नशा का सामान गली-गली छोटे दुकानों में भी बिक रहा है मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि नशा के लिए नशेड़ी शराब, बोनफिक्स, गांजा, सिलोसशन, नाईट्रा का उपयोग किया जा रहा है बोनफिक्स को नशा के ज्यादा उपयोग किया जा रहा है, बोनफिक्स की मांग काफी बढ़ गयी है दुकानों में आजकल दुकानदार बोनफिक्स रखना प्रारंभ कर दिये है जिसे नशा के लिए उपयोग किया जाता है, वही नगर में नाईट्रा का कारोबार भी चालु हो गया है काफी युवा वर्ग नाईट्रा का उपयोग नशे के लिए कर रहे है।
अपनी कमाई के लिए दुकानदार युवाओ को नशे के गिरफत में डाल रहे है –
व्यापार करना सभी का हक है लेकिन नशे का व्यापार करना एक अपराध की श्रेणी में आता है वही आपको बता दे कि कुछ दुकानदार अपने कमाई के लिए नशे के सामान को दुकानों में बेच रहे है दुकानों में आसानी से मिल जाने के कारण युवा वर्ग नशे के गिरफत में पहुॅच रहे है। वही आपको बात दे कि युवा वर्ग सहित छोटे बच्चे भी आजकल नशा के जाल में फंसते जा रहा है देखा गया है कि कई जगह छोटे बच्चे भी रूमाल में बोनफिक्स डालकर सुंघते हुए नजर आते है।
वाट्सअप ग्रुप में विकास मंच में हुयी नशे को लकर चर्चा –
वही गली मोहल्ले सहित सावर्जनिक स्थलों में नशा करने की बात को लेकर लोरमी नगर के विकास की बात को लेकर बनाये गये विकास मंच व्हाट्सअप ग्रुप में इस बात को लेकर चर्चा हुया जिसमें बताया गया कि वार्ड क्रमांक 6 पंजाबी गली में सुबह 8 से 10 दोहपर 1 से 3, शाम 7 से 9 बजे तक रोज नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है इसी तरह बजारपारा के नदी किनारे बने चबुतरा में नशेड़ियो का सुबह से रात्रि तक जमावड़ा रहता है, लोरमी नगर के राम्हेपुर, डबरीपारा, रानीगांव, महामाया मंदिर के पास, गांधीडीह, हाईस्कुल मैदान, कालेज ग्राउण्ड सहित नगर के विभिन्न गली मोहल्ले में नशा किया जाता है। वही ग्रुप के माध्यम से मांग किया गया कि दुकान में नशे का सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही किये जाने की बात कहे।
क्या कहना है
बच्चों की पहचान कर उनके परिजनों को बुलाकर समझाइस दिया जाएगा, दुकानदारों का भी पता लगाया जा रहा है पता कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
राजकुमार साहू थाना प्रभारी लोरमी