STATE TODAY|कोविड वैक्सीन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह,वैक्सिनेशन सेंटरों में युवाओं की उमड़ी भीड़,कांग्रेस नेता संजय यादव ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज
मुंगेली/प्रदेश सरकार के द्वारा जिस तरह से ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 18 से 44 साल के लोगों का निशुल्क वैक्सिनेशन फैसला किया गया जिसको लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए आम लोगों को जागरूक करते हुये ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन करने की व्यवस्था करने कहा गया है उसका खासा असर जिले में देखने को मिल रहा है,कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय यादव ने आज नगर के साँई मंदिर के पास बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में पहुंच कर वैक्सीन का पहला डोज लगवाया,वैक्सीन लगवाने के बाद कांग्रेस नेता संजय यादव ने कहाकि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जिस तरह से आमलोगों को राहत पहुचाने निशुल्क वैक्सीन लगाने का जो फैसला लिया उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं,प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है,उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहाकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सिनेशन को लेकर जो नियम बनाये हुए हैं उसका पालन करते हुए जारी किए गए पोर्टल से अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर पात्र हितग्राही अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर या शासकीय अस्पतालों में वैक्सीन जरूर लगवाए तथा वैक्सीन को लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक कर प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें,उन्होंने आगे कहाकि वैक्सीन को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही है वें पूरी तरह से निराधार है,और उन अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपना वैक्सीन जरूर लगवाएं, कोरोना के बचाव के लिए सरकार के द्वारा जो वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है वो पूरी तरह से सुरक्षित है और अभी तक देश और प्रदेश में करोड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाकर अपना तथा अपने परिवार का जीवन सुरक्षित किया है,कांग्रेस नेता संजय यादव ने लोगों से कहाकि वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना गाईडलाइन का पालन करना जरूरी है,मास्क सेनेटराईजर,व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें,घर पर रहे सुरक्षित रहे,हम सबकी जागरूकता से ही कोरोना हारेगा और हम सब जीतेंगे