Uncategorized

मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 82 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पकड़ाएं,अलग अलग लोगों से आरोपियों ने 82 लाख रुपये की की थी ठगी,कोनी थाना में शिकायत के बाद पुलिस आई थी हरकत में,

मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 82 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पकड़ाएं.. अलग अलग लोगों से आरोपियों ने 82 लाख रुपये की की थी ठगी.. कोनी थाना में शिकायत के बाद पुलिस आई थी हरकत में..

बिलासपुर/मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है जिन्होंने केवल बिलासपुर से ही 82 लाख रुपए की ठगी की थी.. इस मामले में दिल्ली, गाजियाबाद और बरेली से तीन आरोपी पकड़े गए हैं.. खास बात यह है कि इन शातिर ठगों की तलाश छत्तीसगढ़ ही नहीं कई अन्य राज्यों की पुलिस को भी थी.. कोनी में रहने वाले तरुण साहू ने अपनी बेटी का सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कोटा के माध्यम से एडमिशन कराने के लिए आरोपियों को मोटी रकम दी थी.. मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पूल कोटा के माध्यम से आरोपियों ने एडमिशन कराने का झांसा दिया था.. जिसके एवज में तरुण साहू ने 35 लाख रुपए, भागवत साहू ने 15 लाख रुपए और दीपक शर्मा ने 10 लाख रुपए दिए थे.. वही तरुण साहू ने दीपक चटर्जी के खाते में अलग से ₹22 लाख भी जमा कराए थे.. इस तरह कुल 82 लाख रुपए जमा कराये गए थे.. आरोपियों ने पूरी रकम डकार ली

और किसी भी बच्चे का एमबीबीएस में दाखिला नहीं कराया.. जिसके बाद कोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी.. इस मामले में साइबर सेल को शामिल किया गया, जिन्होंने आरोपियों की तलाश पंजाब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास ठिकाना बनाए हुए थे । इन इलाकों को चिन्हित कर पुलिस की एक टीम वहां के लिए रवाना हुई.. जहां कई दिनो तक कैंप लगाकर स्थानीय वेशभूषा और रहन-सहन अपनाकर ठगों को पकड़कर बिलासपुर लाया गया। जिनके कब्जे से पांच मोबाइल, और पांच लाख रूपये नगद बरामद किया है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button