संजू जैन
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, डीएसपी बेमेतरा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत
थाना नांदघाट पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लिमतरा छोटे पुल की ओर से काले रंग की मोटर सायकल में एक व्यक्ति बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में शराब रखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते ले जा रहा है कि सूचना पर नांदघाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया।
आरोपी भागवत कुमार निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद उम्र 23 साल साकिन तरपोंगी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 100 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब (18,000ml) किमती 12,000/- रूपये को धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, प्र. आर. गोपाल ध्रुव, आरक्षक हीरालाल साहू, योगेश यादव, बिरेन्द्र चंद्रवंशी, प्रताप यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।