DGP की पहल पर 16 लोगो को मिला पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति,देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर/DGP डीएम अवस्थी ने आज 16 शहीद एवं सामान्य मृत्यु के पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के निधन के बाद उनके परिवारों को शीघ्रता से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। पुलिस मुख्यालय में अब अनुकंपा नियुक्ति के लिये परिजनों को भटकना नहीं पड़ रहा है। जो भी प्रकरण आ रहे हैं उन्हें तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। आपके हर सुख-दुख में छत्तीसगढ़ पुलिस आपके साथ है नियुक्ति मिलने के बाद आप लोग अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख सकेंगे।
इन लोगों को दिये गये नियुक्ति पत्र- सूरज कुमार सूर्यवंशी, तपेश कटरे, माधवी साहू, भारती कोरी, सुलोचना राणा, सोमप्रकाश साहू, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रमिला यादव, सबमल हिरमे, रेशमी कंवर, भावन अटालकर, अनामिका नेताम, कु. सुमन राठिया, पार्वती आर्मो, सिद्धार्थ टेकाम, प्रमोद भगत।