नगर पालिका परिषद में 14 वे वित्त मद से 25 नग हैंड ट्रॉली,1 नग जेसीबी मशीन लिया गया,नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पूजा अर्चना
संजु जैन बेमेतरा: बेमेतरा नगर पालिका परिषद में 14 वे वित्त मद से नगर की सेवा के लिए 25 नग हैंड ट्रॉली,1 नग जेसीबी मशीन लिया किया
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा के निर्देशानुसार एवं नगरपालिका बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू के निरंतर अथक प्रयासों से बेमेतरा को विकास का नया सौगात मिला l परिसर में हैंड ट्राली एवं जेसीबी मशीन की पूजा अर्चना कर बेमेतरा सेवा कार्य हेतु संचालित किया गया
इस मौके पर अध्यक्ष शकुन्तला मंगत साहू ,उपाध्यक्ष पंचू साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर,मनोज शर्मा,श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती रानी सेन, श्रीमती जया साहू, रेहाना वाहिद रवानी, श्रीमती सजनी यादव,श्रीमती लक्ष्मी लहरे ,नीलू ठाकुर ,नीतू कोठारी, देवराम साहू, सधेलाल बघेल,शत्रुहन निषाद, सहित सभी वार्ड के पार्षदगण एवं नगरवासी मौजूद थे