राष्ट्रीय

IPL 2021:सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की जारी,यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लिए टीम फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। बता दें कि फरवरी में आईपीएल 2021 के लिए मीनी ऑक्शन होना है। ऐसे में सभी टीमों ने सोच विचार के साथ अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

आईपीएल टीमों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ा फैसला किया है। राजस्थान ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है और साथ ही संजू सैमसन को कप्तान बना दिया है। इसके अलावा सुरेश रैना की चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा मुंबई ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया है। सभी टीमों ने मिलकर कई खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया है। जानते हैं पूरी लिस्ट-

मुंबई इंडियंस- टीम ने लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया हैं। मलिंका अलावा नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, शेरफेन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनघन, प्रिंस बलवंत सिंह, दिग्विजय देशमुख ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह।

चेन्नई सुपरकिंग्स रिटेन किए हुए खिलाड़ी
सीएसके ने सुरेश रैना (11 करोड़), ड्वेन ब्रावो और फाफ डु प्लेसिसि को रिटेन किया है। इसके साथ -साथ एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, और सैम करन।

रिलीज कि गए खिलाड़ी
मोनू सिंह, हरभजन सिंह, शेन वॉट्सन, मुरली विजय, पीयूष चावला

किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है। मैक्सवेल के अलावा शेल्डन कॉटरेल, कृष्णप्पा गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशमस हार्डस विलोन, करूण नायर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी ने क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसुरु उदाना, डेल स्टेन, शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल जैसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है।

रिटेन प्लेयर
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे।

सनराइजर्स हैदराहबाद
रिलीज खिलाड़ीरू बिली स्टेनलेक, विराट सिंह, बावनका संदीप, फैबियन एलन और संजय यादव।

रिटेन- केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल।

केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
रिलीज खिलाड़ी- टॉम बेंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, हैरी गर्नी, एम सिद्धार्थ।

रिटेन खिलाड़ी- शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, सिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, निखिल नाइक और राहुल त्रिपाठी।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज-
स्टीव स्मिथ, ओशेन थॉमस, अंकित राजपूत, आकाश सिंह, टॉम करेन, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनिरुद्ध।

रिटेन खिलाड़ी
संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ी

मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय।

रिटेन किए गए खिलाड़ी
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button