किन्नरों ने किया “आमिर खान” के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत,पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी
रायपुर: किन्नरों के साथ ढोलक बजाने वाले आमिर खान के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। किन्नरों ने थाना पहुंचकर करोड़ों के फ्राॅड करने का मामला पुलिस को बताया। किन्नरों का आरोप है कि समाज की एक किन्नर ने बैंक के लॉकर में करीब 2.5 किलो सोना और 17 किलो चांदी और लाखों रूपये रखे हुए थे।
आमिर खान ने फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक में खुद को नाॅमिनी बना लिया और उसे पार कर दिया। जब किन्नरों ने उसे बताया कि वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो आरोपी ने जबलपुर बुलाकर सोना-चांदी लौटाने की बात कही। जब किन्नर जबलपुर पहुंचे तो आरोपी ने बहुत कम मात्रा में सोना-चांदी वापस किया।
अब सभी किन्नरों ने मिलकर इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस प्रारंभिक रूप में किन्नरों की शिकायत ले रही है। पर अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.