बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅं.अलंग ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय का भ्रमण,विद्यालय में मिल रहे सुविधाओं सहित अन्य गतिविधियों की ली जानकारी
बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅं. अलंग ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय का भ्रमण
मुंगेली/ बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅं. संजय अलंग ने आज मुंगेली जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने विद्यालय के निर्माण लागत, गुणवत्ता, उपलब्ध सीट,छात्रावास,प्रयोग शाला,लायब्रेरी, डिजिटल क्लास रूम आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर कलेक्टर पी.एस एल्मा ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण 16 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग को दी गई थी। उन्होने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है। जो अपने कार्य में खरा उतरेगी। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय में बच्चों के लिए डिजिटल क्लास रूम की व्यवस्था, पढाई के लिए लायब्रेरी तथा बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था, विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उपलब्धियों आदि के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास,अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल,बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा साय,लोरमी एवं मुंगेली के अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वय चित्रकांत चार्ली ठाकुर और नवीन भगत मौजूद थे।