कमिश्नर डाॅ. अलंग आजीविका परिसर पहुॅचकर हुए गदगद,लोरमी के ग्राम बंधवा में स्थापित आजीविका परिसर मल्टीयूटिलिटी सेंटर के रूप में होगी विकसित:कमिश्नर डाॅ.अलंग
विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में स्थापित आजीविका परिसर मल्टीयूटिलिटी सेंटर के रूप में होगी विकसित- कमिश्नर डाॅ. अलंग
कमिश्नर डाॅ. अलंग आजीविका परिसर पहुॅचकर हुए गदगद
मुंगेली/ बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅं. संजय अलंग ने आज अपने भ्रमण के दौरान मुंगेली जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में स्थापित आजीविका परिसर पहुॅचे और वहां महिलाओं के आजिविका के लिए संचालित गतिविधियों एवं कार्यो को देखकर गदगद हुए।इस अवसर पर उन्होने आजिविका परिसर को मल्टीयूटिलिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पी.एस एल्मा ने बताया कि जिले के महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आजिविका परिसर की स्थापना की गई है। इस आजिविका परिसर में महिला स्व. सहायता समूह द्वारा विभिन्न सामग्रीयों का निर्माण किया जा रहा है। उनके द्वारा निर्मित उत्पाद को हाथों-हाथ लिया जा रहा है। यह उत्पाद उनके अतिरिक्त आय का साधन बन गया है। इस अवसर पर उन्होने महिला स्व. सहायता समूह द्वारा निर्मित की जा रही विभिन्न वस्तुओं जैसे- चप्पल निर्माण, आगरबत्ती निर्माण, सिलाई, कढाई, पापड निर्माण, पुस्तक बाईडिंग सहित फ्लाईएस से निर्मित ब्रिक्स (ईट) आदि की जानकारी दी। उन्होने बताया कि महिला स्व. सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रीयों की ब्रिकी के लिए आजिविका परिसर में ही एक अलग काउंटर की स्थापना की गई है। इसके अलावा उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्ट्रोरेट के समीप बिहान बाजार का निर्माण किया जा रहा है। कमिश्नर डाॅ. अलंग ने जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के अतिरिक्त आय के लिए की गई व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना की ।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने,संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल,बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज,आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा साय,लोरमी एवं मुंगेली के अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वय चित्रकांत चार्ली ठाकुर और नवीन भगत मौजूद थे।