STATE TODAY|विधायक प्रत्याशी मोहले ने गांव गांव पहुंच कर किया जनसंपर्क,13 नवम्बर को प्रधानमंत्री की सभा के लिए ग्रामीणों को किया आमंत्रित
मुंगेली/ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले ने ग्राम कमलपुर लक्षनपुर,नेवासपुर, बरबसपुर, बुंदेली में घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम जमकुही मुंगेली आगमन व आमसभा की जानकारी देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मोहले को आश्वस्त किया कि 7 वीं बार भी उन्हें ही विजयी बनाएंगे।
विधायक पुन्नूलाल मोहले को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने की अपील कार्यकर्ताओं ने किया। जनपद सदस्य युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष केशव साहू ने भाजपा के प्रत्याशी को जीताने के लिए कमल छाप पर बटन दबाने की अपील की। विधायक पुन्नूलाल मोहले व कार्यकर्ताओं ने सभी महिला पुरुष एवं युवा वर्ग को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अंत मे पुनः स्मरण दिलाते हुए प्रधानमंत्री की सभा मे 13 नवंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम जमकुही मुंगेली आमंत्रित किया है।