STATE TODAY|भाजपाईयों ने थामा कांग्रेस का दामन…भुपेश सरकार की कार्यशैली और कांग्रेस प्रत्याशी के विकास योजना से हुए प्रभावित…

मुंगेली/ चुनावी वर्ष में पार्टियों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती रहती हैं कि वे अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं को दूसरी पार्टी में जाने से रोके, परंतु मुंगेली भाजपा इसमें नाकाम होती दिख रही हैं। अभी हाल ही में भाजपा के अंबेडकर वार्ड के पूर्व वार्ड अध्यक्ष, पूर्व बजरंग दल नगर संयोजक, पूर्व आरएसएस नगर व्यवस्था प्रमुख प्रदीप सारथी तथा भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के जिला सहसंयोजक तथा समाजसेवी विकास सोनी व उनकी पत्नी श्रीमती संध्या विकास सोनी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, जानकारी के मुताबिक ये अभी मुंगेली बीजेपी की जिला मंत्री हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी से मुलाकात कर प्रदीप सारथी व विकास सोनी ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया, जिससे भाजपा की कमजोरी दिखाई देने लगी हैं। कांग्रेस प्रवेश करने वाले प्रदीप सारथी और विकास सोनी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओं, उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किये हैं, भुपेश सरकार हर वर्ग के व्यक्ति के विकास के लिए सरकार बनते ही प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दे कि इस बार मुंगेली की जनता विधानसभा में बदलाव चाह रही हैं साथ ही भाजपा में कई कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी की राह आसान मानी जा रही हैं।