अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नगर के लोग दिल खोलकर कर रहे है सहयोग,निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह एवँ सदस्य घर घर जाकर ले रहे है सहयोग राशि
मुंगेली/श्रीराम मंदिर तीर्थ निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के सतत प्रचार-प्रसार से अब शहर और अंचल राममय हो रहा है। बड़ी निधि समर्पण के लिए टोली निकल रही है जिसको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।शहर के व्यापारियों ने मंदिर निर्माण के लिए बड़ी राशि समर्पित कर श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रगट की। शहर में प्रतिदिन निधि समर्पण समिति की टोली अलग अलग वर्ग तक पहुंचकर बड़ी निधि समर्पण के लिए संपर्क कर रही है। इसी क्रम में समिति के सदस्यों को मुंगेली के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी सुरेश ज्वेलर्स के मालिक अभिषेक सोनी के द्वारा 51 हजार रुपए, मुंगेली जिले के दानवीर साव परिवार के स्नेहा-उमेश केशरवानी जी के द्वारा 51 हजार रुपए,मुंगेली पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सोनी के द्वारा 31 हजार रुपए हीरो मोटर्स के मालिक रितेश वाधवा के द्वारा 21 हजार रुपए,प्रिया प्रिंटिंग प्रेस के मालिक संजू गौरहा के द्वारा 11 हजार रुपए IBC 24 News के संवाददाता इंद्राज सिंह जी के द्वारा 11 हजार रुपए,नगर के दाऊपारा के व्यापारी बंधु राजकुमार नंदवानी व संतोष नंदवानी के द्वारा 11 हजार रुपए, तुलसीकांपा निवासी ठाकुर रामप्रकाश सिंह जी के द्वारा 11 हजार रुपए,दाऊपारा निवासी प्रदीप हार्डवेयर के मालिक प्रदीप वाधवा के द्वारा इक्यावन सौ रुपए और उनके घर के 5 बच्चों द्वारा एक-एक हजार रुपये का कूपन कटाकर साथ ही India News के मुंगेली जिला संवाददाता भूपेंद्र सिंह ने भी रसीद कटाकर समर्पण राशि श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को समर्पित किया। इस अवसर पर निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह, रामशरण यादव, राजकुमार वाधवा, संदीप साहू, विजय नंदवानी, राकेश साहू, सौरभ बाजपेयी,आकाश सोनी,मिथलेश केशरवानी उपस्थित रहे।
महासागर पर सेतुबंध के समय गिलहरी की भांति इस पावन पुनीत यज्ञ में आप सब भी यथाशक्ति योगदान कर पुण्य के भागी जरूर बने। जय जय श्री राम