महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,तालापारा के आदतन अपराधी है लूट के आरोपी
छत्तीसगढ़
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है। वैसे वैसे आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है लूट और चोरी के मामले में इस समय बिलासपुर पुलिस के नाक में दम कर रखा है।लगातार हो रहे मामलों पर जहां पुलिसिंग पर सवालिया निशान होता है.. वही बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है।नए मामले में बिलासपुर की कोतवाली पुलिस ने महिला से लूट का अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 15 दिसम्बर की दरमियानी रात प्रार्थी सुष्मा बेन से ज्वाली पुल मेडिकल के पास आदतन अपराधी आरोपी भोला और बाबा नीले कलर के एक्टिवा में मौके पर पहुंचे और रिक्शा के बाजू में एक्टिवा लगाकर महिला के गोद में रखे काले कलर के बैग को लूट कर फरार हो गए प्रार्थी ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आरोपियों की जांच शुरू कर दी संदिग्धों से पूछताछ के दौरान आरोपी भोला और बाबा ने सोने चांदी के बैग की लूट करना कबूल किया।