सड़क निर्माण से हो रही समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट,कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन,समस्याओं का जल्द निदान नही होने पर उग्र आंदोलन करेंगे ग्रामीण
छत्तीसगढ़
मुंगेली/बिलासपुर-मुंगेली मुख्यमार्ग का निर्माण करोड़ो रुपयों की लागत से कराया तो जा रहा है लेकिन बेतरतीब तरीके से कराए जा रहे कार्य से जहां एक ओर इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर परेशान है तो वही इस मार्ग में आने वाले कई गांवों के ग्रामीण भी परेशान है अपनी इन्ही समस्याओं को लेकर बीजेपी नेता श्रीकांत पांडेय के नेतृत्व में दशरंगपुर और बरदुली के ग्रामीणों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही समस्याओं का निदान नही होने की स्थिति में 25 दिसम्बर को बिलासपुर-मुंगेली मुख्यमार्ग को बाधित कर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दिया गया है वही इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान बनाये गए नालियों का गंदा पानी उनके खेतो की फसलों को खराब कर रहा है संबंधित ठेकेदार के द्वारा सिर्फ गांव के बस्ती तक ही नालियों का निर्माण कराया है यही वजह है कि नाली का गंदा पानी गांव के बाहर निकलकर इनके खेतों में जमा हो रहा है जिससे इनके खेत मे लगे तिवरा,गेंहू की फसलें खराब हो रही है वही सड़क की ऊंचाई लगभग 7 फिट कर दी गयी है जिसके चलते गांव के दुकानदारों का व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट हो गया है।सड़क ऊंचाई अत्यधिक होने के कारण विधुत तारें भी काफी नजदीक आ गया है जिससे हर समय किसी दुर्घटना का भय भी ग्रामीणों को रहता है।सड़क निर्माण के चलते कई लोगो का घर पूरी तरह से नीचे हो गया है जिसके कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही आधे अधूरे निर्माण कार्य से सड़क पर चलने वाली भारी वाहनों से उड़ने वाली धूल से भी भारी परेशानी हो रही है इन्ही सब समस्याओं से आज कलेक्टर को अवगत कराया गया जिसपरकलेक्टर पी एस एल्मा के द्वारा समस्याओं का जल्द निराकरण करने जा भरोसा दिलाया गया है
इस दौरान बीजेपी नेता श्रीकांत पांडेय सहित ग्रामीणों में अधिनदास,मूलचंद मोहले,अश्वनी साहू,रामकुमार,सुनील कुमार,बल्लू,राजू टोंडे,लक्ष्मीकांत मोहले,जितेंद्र कुर्रे,रामनाथ मोहले,संतोष बंजारे,बंशीलाल मोहले,लखनलाल,अजित साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे