कोरबा/जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत आज दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक यू ट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर बलगी बांकीमोंगरा में लगे एटीएम को काटने की योजना बनाई थी।
एटीएम काटने के लिए पहले गैरेज में चोरी
जानकारी के अनुसार 1 मार्च को प्रार्थी दिलीप राणा पिता मथुर राणा उम्र 39 साल निवासी मैग्जीनभांठा पम्पहाउस ने पुलिस चौकी सीएसईबी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टीपी नगर में प्रार्थी का बॉडी गैरेज है जहां पर डेंटिंग पेंटिंग व वाहन मरम्मत का कार्य किया जाता है । दिनांक 27/28.02.2021 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के दुकान का ताला तोड़कर एक ऑक्सीजन सिलेण्डर नंबर 41224,दो गैस पाईप,एक कटिंग टॉर्च,एक रेग्युलेटर, मीटर घड़ी तथा सिलेण्डर चाबी को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 149/2021 धारा 457,380 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले के हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना को हालात से अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता एवं उक्त चोरी से किसी बड़ी वारदात होने की सूरत को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के निर्देशन त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू एवं स०उoनि० भागीरथी चौधरी को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित हुआ था।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही कर स०उ०नि० भागीरथी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन करने पर दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी में प्रार्थी के गैरेज से सामान चोरी करते व ले जाते दिखे थे। प्रार्थी से पुछताछ पर यह बात पता चली थी कि चोरी किये सिलेण्डर में गैस बिल्कुल कम है इसी अंदाजे के आधार पर क्षेत्र के सभी गैस एजेंसियों में जाकर संचालकों से संपर्क किया गया तथा प्रार्थी के चोरी हुए गैस सिलेण्डर के रिफिलिंग हेतु आने के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। इस दौरान जानकारी मिली की दिनांक 28.02.2021 को सायं करीब 05/00 बजे इण्डस्ट्रियल एरिया कोरवा के सर्वमंगला गैस एजेंसी में 02 लड़के एवं 01 लड़की लाल रंग की EON कार कमांक CG 13 Y 3292 से 41224 नंबर की गैस सिलेण्डर को रिफिल कराने लेकर आये थे किन्तु उनके पास पर्ची नही होने से रिफिल नही किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इण्डस्ट्रियल एरिया कोरबा के सर्वमंगला गैस एजेंसी जाकर सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किया गया एवं वाहन की जानकारी आरटीओ से प्राप्त की गई। वाहन स्वामी के बुधवारी स्थित मकान में जाकर दबिश देने पर जानकारी मिली की संजय पटेल पिता भगतराम पटेल निवासी ढोढ़ीपारा कोरबा का शादी में जाने के लिये कार को मांगकर ले गया था जो वापस नही आया है। बड़ी सुझबुझ से वाहन स्वामी के माध्यम से कार कमांक CG 13 Y 3292 को बुधवारी गांधी चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में आरोपी संजय पटेल पिता भगतराम पटेल उम्र 24 साल निवासी ढोढ़ीपारा चौकी सीएसईबी जिला कोरबा एवं अजय पटेल पिता रामचन्द पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम जुराली थाना कटघोरा जिला कोरबा मिले तथा वाहन की तलाशी लेने पर प्रार्थी दिलीप राणा के गैरेज से चोरी किया हुआ दो गैस पाईप ,एक कटिंग टॉर्च,एक रेग्युलेटर, मीटर घड़ी तथा सिलेण्डर चाबी,एक घरेलु गैस सिलेण्डर, दस्ताना , पेचकस,सलाईरिंज पाना, टी पाना, लोहे का रॉड एवं एक छोटा ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद हुआ जिसे मौके पर आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया।
यू ट्यूब से सीखा एटीएम काटने का तरीका
आरोपी संजय पटेल पुछताछ के दौरान पहले गोल मोल जवाब देते हुए सही जानकारी छिपा रहा था जिससे कड़ाई से पुछताछ किये जाने पर बताया कि करीब 15-20 दिन पूर्व से आरोपी अपने मोबाईल पर YOUTUBE मे एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर बहुत सारे रुपये चोरी करने का विडियो देखता रहता था तथा अपनी प्रेमिका कु0 झरोखा महंत पिता लोमसदास महंत उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम मुढ़ाली(रलिया) चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा तथा अपने मामा के लड़़के अजय पटेल के साथ मिलकर ग्राम बलगी थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा के एटीएम मशीन को काटकर रुपये चोरी करने की योजना बनाये थे।