BEMETARA:हडगांव से देवरबीजा तक कांग्रेस कमेटी की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों बढ़ोतरी के विरोध में निकाली गई पदयात्रा,बस स्टैड में हुआ समापन
संजू जैन बेमेतरा
देवरबीजा: बेरला ब्लॉक के ग्राम भेड़नी हडगांव से देवरबीजा तक कांग्रेस कमेटी की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों बढ़ोतरी के विरोध में निकाली गई पदयात्रा
बता दे की.केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल, डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की महंगाई वृद्घि के विरोध में एक दिवसीय पदयात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के निर्दशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला के अध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में भेडनी हडगांव से सलधा मजगांव, खम्हरिया, सिंघोरी, सिरसा होते हुए देवरबीजा तक पदयात्रा निकाली गई और बस स्टैंड पर समाप्त हुआ
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य टी आर साहु ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार इसे कम करने के लिए अब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों का असर आम लोगों पर पड़ रहा है। सभी चीजे अब महंगी हो रही है। गैस सिलेंडर भी आसमान छु रहा है
ज्ञात हो की जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पदयात्रा निकाली गई थी दरअसल लगातार जिले में पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के अलावा किसान कानून को लेकर विरोध किया जा रहा है
इस पदयात्रा में उपस्थित टी आर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा एवं जोन प्रभारी देवरबीजा , मौजी राम साहु,सिद्धीकी खान सभापति जनपद पंचायत बेरला,नोहर देवांगन,फत्ते पटेल,गौरीशंकर शर्मा एवं आसपास के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे