छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज से 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगेंगे कोरोना के टीके,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश,जानिए क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने

रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने चरम पर पहुंच गया है.इस साल के सारे रिकॉर्ड पिछले 24 घंटे में टूट गए हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 के 4563 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से मौत के आकड़ो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. राज्य में 24 घण्टे में 28 लोगों की मौत का कारण कोरोना वायरस बना है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी रायपुर व पड़ोसी जिले दुर्ग की है.रायपुर में बीते बुधवार को कोविड-19 के 1291 में नए केस सामने आए. जबकि दुर्ग जिले में ये आंकड़ा 1199 मरीजों का था. कोरोना के इन आंकड़ों में प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 839 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25529 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 4170 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 319488 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के बेकाबू होते मामलों को देखकर शासन प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. सभी जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके तहत रात 8 से सुबह 6 बजे तक अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बगैर मास्क के बाहर निकलने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

सभी को टीका लगावाने के निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार से 45 साल की उम्र और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके लगवाने के निर्देश दे दिए गए हैं. बगैर किसी डॉक्टरी सलाह के भी टीके लगवाए जा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस उम्र के लोगों को अधिक से अधिक टीके लगाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button