STATE TODAY|नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट,4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की..लापता जवान के लिए कहीं ये बात…
रायपुर/नक्सलियों ने बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर प्रेस नोट जारी कर अपनी बात कही है। इस प्रेस नोट में चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। नक्सलियों ने शहीद जवानों के प्रति खेद प्रकट किया है।
14 हथियार और 2 हज़ार कारतूस जवानों से लूटे
नक्सलियों द्वारा जारी किए गए इस प्रेस नोट में लापता जवान को अपने कब्जे में होने की बात कही गई है। नक्सलियों ने कहा है कि सरकार मध्यस्थों का ऐलान करे। हम जवान को छोड़ देंगे। नक्सलियों ने 14 हथियार और 2 हज़ार कारतूस जवानों से लूटे जाने की बात कही है।
पुलिस पर 2020 से अब तक 150 ग्रामीणों की हत्या का लागाया आरोप
तररेम हमले को लेकर माओवादियों के DKSZC के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया प्रेस नोट। मुठभेड़ में 4 माओवादियों के मारे जाने की बात को किया स्वीकार। हमले में 24 जवानों को मारने का किया दावा। पुलिस पर 2020 से अब तक 150 ग्रामीणों की हत्या का लागाया आरोप। मुठभेड़ से पहले जीरा गांव में ग्रामीण माड़वी सुखलाल की हत्या का पुलिस पर लगाया आरोप।