छत्तीसगढ़
STATE TODAY|स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कोरोना की स्थिति पर जताई चिंता,प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर कही ये बड़ी बात…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लॉकडाउन का अधिकार दिया है तो उसे जल्द निर्णय लेना चाहिए। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए फैसला लेना चाहिए।
लॉकडाउन पर कलेक्टर को जल्द लेना चाहिए फैसला : मंत्री टीएस सिंहदेव
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मैं पिछले 10 दिन से कह रहा हूं, इस स्थिति की गंभीरता को समझनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। उन्हें इस संबंध में जल्द निर्णय लेना चाहिए। देर होती जा रही है और देर ज्यादा नहीं करनी चाहिए।
डराने लगे हैं मौतों के आंकड़े
आपको बता दें मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है। राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।