छत्तीसगढ़
STATE TODAY|कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को दी राहत भरी खबर, छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है। बढ़ते संक्रमण के बिच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को राहत भरी खबर दी है। कोरोना के खिलाफ जंग में मरीजों के लिए संजीवनी के रूप के काम करने वाली दवाई रेमडेसिविर इंजेक्शन की 90 हजार खुराक जल्दी ही छत्तीसगढ़ को मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
2 दिन के भीतर मिलेंगी 2 हजार इंजेक्शन
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का आदेश किया है। 2 दिन के भीतर 2 हजार इंजेक्शन छत्तीसगढ़ को मिलेंगे।
28 हजार की अगली खेप पहुंचेगी छत्तीसगढ़
1 सप्ताह में 28 हजार की अगली खेप छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी करने का आदेश जारी हुआ है। CGMSC के माध्यम से 14 करोड़ 11 लाख रु खर्च होंगे।