STATE TODAY|जिले के कोविड सेंटर से 4 कोरोना मरीज फरार,अस्पताल प्रबंधन ने किया थाने में शिकायत,कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुंगेली/जिले में इन दिनों कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है,जिले में रोज सैकड़ो की तादात में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है इसी बीच जिला मुख्यालय में स्थित मिशन अस्पताल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां बीती रात मिशन अस्पताल में बनाये गए कोविड वार्ड से 4 पॉजिटिव मरीज बिना प्रबंधन को सूचना दिए गायब हो गए,मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया,वही अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,इस मामले बारे में कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि नगर के मिशन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक आवेदन के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है जिसमे कहा गया है कि उनके अस्पताल से 4 कोविड मरीज जो कि एक ही परिवार से है बिना सूचना दिए अस्पताल से फरार हो गए है इस सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से मामले में कार्यवाही की जाएगी