STATE TODAY|BEMETARA:लॉकडाउन का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले एसपी नियम तोडऩे वालों पर कार्यवाही करने दिये निर्देश
संजू जैन
बेमेतरा:लॉकडाउन का जायजा लेने भ्रमण पर निकले बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, डीएसपी तोमेश वर्मा, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, सउनि संतोष ध्रुर्वे व नगरपालिका बेमेतरा अशोक ठाकुर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के टीम ने सिग्नल चौक बेमेतरा, गस्ती चौक, सितला मंदिर, जिला अस्पताल परिसर स्थित आईसोलेशन सेंटर/कोविड केयर सेंटर, कसार पेट्रोल पंप, गौरव पथ रोड होते, बाजारपारा, भद्रकाली मंदिर, सदरबाजार, प्रताप चौक, नया बस स्टैण्ड, कचहरी चौक, बिजली आफिस, रेस्ट हाउस चौक, बेरला तिराहा में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बिना मास्क के घुमने वाले 22 लोगो से 11 हजार रूपये समन शुल्क लिया गया
तथा संक्रमण के बढते दायरा को रोकने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने बेमेतरा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के टीम के साथ लगातार अपने कर्तव्य पालन में लगा हुआ है। इस दौरान दिनांक 16.04.2021 को समस्त थाना/चौकी व यातायात पुलिस ने बेवजह वाहन में घुमने वाले 53 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनसे 10800/- रूपये समन शुल्क लिया गया। तथा बिना मास्क लगाये 54 लोगो के विरूद्ध 27 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया। तथा शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकले व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने एवं सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई।