छत्तीसगढ़

STATE TODAY|गरीब वृद्ध महिला के कफ़न दफन के लिए कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देश पर तहसीलदार महेश शर्मा ने रात को राहत राशि पहुंचाई

पत्थलगांव– पत्थलगांव के रायगढ़ रोड़ में निवासरत एक वृद्ध महिला श्रीमति रजनी यादव उम्र लगभग 70 वर्ष जो यहा कई वर्षों से अकेली रह कर लोगो के घरों में जूठे बर्तन मांज कर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती थी की कल शनिवार को लगभग 10- 11 बजे अचानक रायगढ़ रोड़ में रिंकु ठाकुर के घर के पीछे उरांव मोहल्ला के पास गिरने से उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को देते हुए किसी तरह उसके परिवार वालों की जानकारी कर दोपहर 3 बजे के लगभग भैसामुड़ा के पूर्व सरपंच रोशन पैकरा के माध्यम परिजनों को सूचना दिया गया था किन्तु मृतक महिला के परिजन शाम 7 बजे तक नही पहुचे थे कारण पता करने पर पता चला कि वे अत्यंत गरीब परिवार है ऊपर से लॉक डाउन, चुकी परिवार अत्यंत गरीब व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हैं जिन्हें मोहल्ले वासियो एवं रोशन साय के द्वारा उन्हें समझाते हुए दूसरे से मोटर सायकिल एवं पेट्रोल के लिये कुछ राशि की व्यवस्था कर उन्हें खजरी ढाब से रवाना किया फिर भी शाम वे दोनों परिजन शाम 7 बजे तक पत्थलगांव नही पहुचे और उन्हें शव को ले जाने तथा क्रिया क्रम के लिये इस लॉक डाउन में दिक्कत आ रही समस्या की चिंता सताने लगी।

इसी दौरान जिला के संवेदनशील कलेक्टर महादेव कावरे को यह जानकारी मिली और जानकारी मिलते ही उन्होंने पत्थलगांव के तहसिलदार महेश शर्मा को उनका तात्कालिक सहयोग करने दूरभाष से निर्देशित किया जिसपर तहसिलदार महेश शर्मा रात को 8.30 बजे मौके पर पहुच कर मृतक के परिजन को कफ़न दफन हेतु सहयोग राशि प्रदान की।वही नगर के एक पत्रकार ने भी अपने तरफ से कुछ सहयोग राशि देते हुवे दो तीन युवाओ को उनके सहयोग के लिये लगाया और कफ़न दफन के लिये शव को परिजन ले गये।

चुकी मृत महिला अति गरीबी कार्ड धारी महिला थी।वही मोहल्ले में रात को तहसिलदार द्वारा कलेक्टर के आदेश पर राहत राशि देता देख प्रशासन की कार्य शैली की तारीफ करते दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button